एमपीएस में फागोत्सव एवं अभिभावक-अध्यक्ष संवाद कार्यक्रम आयोजित

0
47

कोटा। श्रीनाथपुरम स्थित माहेश्वरी पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को होली से पूर्व एकता, भाईचारे का पर्व फागोत्सव भगवान गणेश जी को गुलाल का तिलक लगाकर तथा फाग गीत गाकर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

श्री माहेश्वरी समाज के अध्यक्ष राजेशकृष्ण बिरला व मंत्री बिठ्ठल दास मूंदड़ा ने उपस्थित सभी अभिभावकों व शिक्षकगणों को गुलाल का टीका लगाकर फागोत्सव की हार्दिक बधाई दी।
इसके पहले अभिभावक-अध्यक्ष बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक का मूल उद्देश्य अभिभावक और अध्यक्ष के बीच अपने-अपने विचारों का आदान-प्रदान करना है, ताकि स्कूल की प्रगति में अभिभावकों का मार्गदर्शन प्राप्त हो सके। साथ ही अभिभावक भी स्कूल की उत्तरोतर प्रगति के बारे में जानकारी प्राप्त कर सके।

इस कार्यक्रम में माहेश्वरी समाज के अध्यक्ष राजेशकृष्ण बिरला, मंत्री बिठ्ठल दास मूंदडा, स्कूल प्रशासक राजेन्द्र कुमार जैन, स्कूल के प्राचार्य अमित कुमार शर्मा, उपप्राचार्य भक्ति निगम एवं स्कूल स्टाॅफ भी शामिल रहा।