सेंसेक्स 1,162 अंकों की बढ़त के साथ 73,663 के करीब, निफ्टी 22,327 पर

0
51

नई दिल्ली। Stock Market Today: मार्च सीरीज की शुरुआत पर भारतीय शेयर बाजार में जोरदार खरीदारी देखने को मिल रही है। बाजार के प्रमुख इंडेक्स हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं।

बीएसई सेंसेक्स लगभग 1162.81 अंकों की बढ़त के साथ 73,663 के करीब कारोबार करता दिख रहा है। वहीं, निफ्टी 344.55 अंक उछल कर 22,327 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में टाटा स्टील, महिंद्रा एंड महिंद्रा और जेएसडब्ल्यू स्टील लगभग 2 फीसदी ऊपर हैं। टाटा मोटर्स, मारुति, लार्सन एंड टुब्रो और पावर ग्रिड अन्य टॉप गेनर्स हैं। दूसरी ओर, सन फार्मा 0.8 फीसदी फिसल गया।

व्यापक बाजार में, बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.7 फीसदी बढ़ा, जबकि स्मॉलकैप 1 फीसदी बढ़ा।भारत की तीसरी तिमाही की जीडीपी (India GDP) में उम्मीद से अधिक 8.4 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई।

इस बीच, डेटा जारी करने वाले राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) ने वित्त वर्ष 2024 के विकास अनुमान को जनवरी में अनुमानित 7.3 प्रतिशत से बढ़ाकर 7.6 प्रतिशत कर दिया है।

दूसरी ओर, भारत का कोर सेक्टर आउटपुट, जो आठ प्रमुख उद्योगों द्वारा उत्पादन को मापता है, जनवरी में 3.6 प्रतिशत बढ़ गया, जो 15 महीने का निचला स्तर है।