कोटा। मंडल में बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों पर अंकुश लगाने के लिए लगातार सघन टिकट चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इस क्रम में शनिवार को को कोटा-गंगापुर सिटी-भरतपुर-कोटा खण्ड के 11 एक्सप्रेस ट्रेनों में औचक टिकट निरीक्षण कर बेटिकट यात्रियों से 91 हजार रुपए से अधिक का जुर्माना वसूला।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने बताया कि गाड़ी संख्या 12059 जनशताब्दी, गाड़ी संख्या 15635, गाड़ी संख्या 12402 नंदादेवी एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 20844 भगत की कोठी-बिलासपुर, गाड़ी संख्या 13239 पटना-कोटा, गाड़ी संख्या 09279 बयाना-मथुरा, गाड़ी संख्या 12925 पश्चिम एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 12904 / 12903 गोल्डन टेम्पल, गाड़ी संख्या 09451 गांधीधाम-भागलपुर एवं गाड़ी संख्या 12416 इंदौर इंटरसिटी में कुल 77 मामले बिना टिकट यात्रा के एवं 111 अनुचित टिकट लेकर यात्रा करने वाले मामले पकड़े गए।
उन्होंने बताया कि इस तरह कुल 188 मामलों में 91 हजार रुपए से अधिक का जुर्माना वसूला गया। टिकट चेकिंग ड्राईव में टिकट परीक्षक राकेश शर्मा, एल के मीना, आशीष चतुर्वेदी, ननु लाल शर्मा, मुकेश खत्री, नवल, निशांत, हेमराज मीना, अशोक कुमार एवं 3 रेल सुरक्षा बल के जवान की भूमिका रही।