स्पीकर बिरला आज कई समाजों के कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत

0
67

कोटा। संसदीय क्षेत्र कोटा-बूंदी के प्रवास पर आए लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला रविवार को कई समाजों के कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे।

लोक सभा कैंप कार्यालय से प्राप्त जानकारी के स्पीकर बिरला रविवार दोपहर 1 बजे घटोत्कछ सर्किल स्थित भगवान परशुराम वाटिका सामुदायिक भवन में आयोजित हाड़ौती क्षेत्रीय यादव (जाटव) समाज के युवक-युवती परिचय सम्मेलन एवं प्रतिभावान विद्यार्थियों के सम्मान समारोह में सम्मिलित होंगे।

दोपहर 2 बजे वे टैगोर नगर में आयोजित श्री हरियाण गौड़ ब्राह्मण समाज संस्थान कोटा के छात्रावास के लोकार्पण तथा भामाशाह सम्मान समारोह में शामिल होंगे। शाम 4.30 बजे वे दशहरा मैदान स्थित श्रीराम रंगमंच पर स्वामी चरण जयंती एवं वरिष्ठ जन सम्मान समारोह में जाएंगे।

स्पीकर बिरला 26 फरवरी को बूंदी जाएंगे जहां वे सुबह 10-30 बजे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा वर्चुअली किए जा रहे बूंदी स्टेशन के पुनर्विकास कार्य तथा केशवरायपाटन व कापरेन के बीच बन रहे अंडरपास के शिलान्यास तथा रामगंजमंडी में निर्मित रेलवे अंडर पास के लोर्कापण समारोह में सम्मिलित होंगे।