Kota Mnadi: लिवाली निकलने से कोटा मंडी में धनिया और उड़द के भाव 100 रुपये उछले

0
54

कोटा। Kota Mandi Price Today: भामाशाह अनाज मंडी में शुक्रवार को कमजोर उठाव से धान, सोयाबीन और चना 50 रुपये प्रति क्विंटल मंदा बिका। लिवाली निकलने से धनिया और उड़द के भाव 100 रुपये प्रति क्विंटल तेज बिका। लहसुन 2000 रुपये प्रति क्विंटल टूट गया।

मंडी में सभी जिंसों की मिलाकर करीब 50000 कट्टे की आवक रही। नये लहसुन की आवक 100 कट्टे की एवं नई सरसो की आवक 400 कट्टे की रही। जिंसों के भाव रुपये प्रति क्विंटल इस प्रकार रहे-

गेहूं लस्कर 2350 से 2400, गेंहू ऐवरेज 2450 से 2500 गेहूं बेस्ट 2500 से 2620 ज्वार शंकर 2200 से 2700, बाजरा 2000 से 2150, मक्का 2150 से 2250, जौ 1900 से 2050 रुपये प्रति क्विंटल। धान सुगन्धा 2800 से 3050, धान (1509) 3400 से 3620 धान (1718) 3800 से 4051 धान पूसा 3500 से 3900 रुपये प्रति क्विंटल।

तिल्ली 11500 से 13500, सोयाबीन 3800 से 4550, सरसों पुरानी 4200 से 5050, सरसों नई 4000 से 4700, अलसी 4200 से 4800 रुपये प्रति क्विंटल। मूंग 6500 से 7500, उड़द 4000 से 8800, चना 4400 से 5200 रुपये प्रति क्विंटल।

धनिया रेनटच 5000 से 5600, धनिया बादामी 5500 से 6300 धनिया ईगल 5800 से 6500 धनिया रंगदार 6500 से 7000 रुपये प्रति क्विंटल। लहसुन पुराना 7500 से 35000, लहसुन नया 25000 से 32000 मैथी 4000 से 5100, कलौंजी 12000 से 14000 रुपये प्रति क्विंटल।