POCO X6 सीरीज और M6 Pro 4G स्मार्टफोन 11 जनवरी को होगा लॉन्च

0
98

नई दिल्ली। POCO कम्पनी X6 सीरीज और M6 Pro 4G स्मार्टफोन 11 जनवरी को एक ऑनलाइन इवेंट में ग्लोबल लॉन्च करेगी। अपनी आधिकारिक लॉन्च से पहले कंपनी ने अपकमिंग पोको M6 Pro स्मार्टफोन के खास स्पेसिफिकेशन का खुलासा कर दिया है। फोन में दमदार कैमरे के साथ फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलेगा।

स्पेसिफिकेशन: कंपनी ने बताया कि POCO M6 Pro 4G फोन स्मूद और रिस्पॉन्सिव यूजर एक्सपीरियंस के लिए 120 हर्ट्ज एमोलेड डिस्प्ले के साथ आएगा और इसमें 12GB रैम और 512GB स्टोरेज भी मिलेगा। फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफोन में OIS के साथ 64 मेगापिक्सेल ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा। इतनी ही नहीं, फोन में 67W टर्बोचार्जिंग का सपोर्ट भी मिलेगा।

कीमत: फोन हेलियो जी99-अल्ट्रा चिपसेट से लैस होगा। इसके अलावा, अमेजन यूएई लिस्टिंग से पता चला था कि फोन एंड्रॉयड 13 के साथ लॉन्च होगा और इसमें 5000 एमएएच की बैटरी होगी। फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए, 16 मेगापिक्सेल का कैमरा की उम्मीद है। अमेजन यूएई साइट पर, POCO M6 Pro 4G के 12GB रैम और 512GB स्टोरेज मॉडल को AED 899 (लगभग 20,300 रुपये) कीमत के साथ लिस्ट किया गया है।

बिक्री: फोन का टीजर भी फ्लिपकार्ट पर देखा जा चुका है यानी इसे खास तौर से फ्लिपकार्ट के माध्यम से बेचा जाएगा। सीरीज में दो मॉडल POCO X6 और POCO X6 Pro शामिल होंगे और कहा जा रहा है कि प्रो मॉडल मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8300 अल्ट्रा प्रोसेसर से लैस होगा। अमेजन यूएई पर POCO X6 Pro के 12GB रैम और 512GB स्टोरेज मॉडल को AED 1299 (लगभग 29,469 रुपये) कीमत में लिस्ट किया गया है।