जैविक कृषि आधारित प्रबुद्धजन सम्मेलन एवं विचार गोष्ठी 7 जनवरी को कोटा में

0
34

आईसीएआर नई दिल्ली के महानिदेशक करेंगे संबोधित

कोटा। गोयल ग्रामीण विकास संस्थान कोटा द्वारा स्थापित श्रीरामशान्ताय जैविक कृषि अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केन्द्र की ओर से 7 जनवरी को विचार गोष्ठी आयोजित की जाएगी। जिसमें भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद नई दिल्ली के महानिदेशक डाॅ. हिमांशु पाठक मुख्य अतिथि होंगे।

वे राजस्थान में जैविक कृषि पर कार्य करने वाली संस्थाओं एवं प्रगतिशील किसानों के सांमजस्य से जैविक राजस्थान का आगाज करने व प्राकृतिक व गौ आधारित जैविक कृषि के अभियान को द्रुत गति से फलीभुत करने के लिए प्रबुद्धजन सम्मेलन को भी संबोधित करेंगे।

अनुसंधान केन्द्र के मुख्य प्रबन्धक डाॅ. पवन टाक ने बताया कि कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि प्रो. राजेश्वर सिंह चन्देल कुलपति, डाॅ. वाईएस परमार उद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय, नौणी – सोलन, (हिमाचल प्रदेश) और डाॅ. अभय व्यास कुलपति, कृषि विश्वविद्यालय, कोटा, (राजस्थान) एवं मार्गदर्शक कृष्ण मुरारी, अखिल भारतीय बीज प्रमुख, भारतीय किसान संघ रहेगें। वहीं अध्यक्षता ताराचन्द गोयल, निदेशक गोयल ग्रामीण विकास संस्थान कोटा के करेंगे।

टाक ने बताया कि इस कार्यक्रम में 50 से अधिक संस्थाओ के उच्च अधिकारी आएंगे। सभी अतिथि एवं संस्थागत प्रतिनिधि यहाँ स्थापित प्रयोगशालाओं, टेक्नों पार्क एवं अनुसंधान कार्यों का अवलोकन करेंगे। साथ ही, जैविक कृषि पर मंथन  भी करेंगे।