कोटा। Viksit Bharat Sankalp Yatra: लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला बुधवार को बूंदी जिले के बल्लोप और माखीदा गांव में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा में सम्मिलित हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि संसदीय क्षेत्र की प्रत्येक महिला स्वावलंबी बने।
इसके लिए महिलाएं स्वयं सहायता समूह बनाएं और उत्पाद को चिन्हित करें। उन्हें प्रशिक्षण और बैंक ऋण प्राप्त करने, उचित दर पर कच्चा मान उपलब्ध करवाने तथा उत्पाद की मार्केटिंग में हर संभव सहायता की जाएगी।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कारण देशवासियों की मानसिकता में बदलाव हुआ है। पहले लोग विदेशी उत्पादों की मांग करते थे, लेकिन अब वे देश में बने उत्पाद खरीदना चाहते हैं।
वे दुकान पर जाकर मेड इन इंडिया उत्पाद ही दिखाने को कहते हैं। यह हमारे स्थानीय उत्पादकों के लिए बहुत ही स्वर्णिम अवसर है जब वे अपने हुनर के माध्यम से स्वयं का व्यवसाय स्थापित कर सकते हैं।
विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को गांव-ढाणी तक पहुंचाने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने क्रांतिकारी पहल की है। इससे वंचित और अभावग्रस्त वर्गों को योजनाओं से लाभान्वित कर उनके सामाजिक-आर्थिक जीवन में बदलाव लाने का मार्ग प्रशस्त हुआ है। उनके आत्मनिर्भर बनने की संभावनाओं को भी बल मिला है।
महिलाओं के बैंक खाते खुलवाएं
स्पीकर बिरला ने कार्यक्रम में उपस्थित सामाजिक कार्यकर्ताओं और अधिकारियों का आह्वान किया कि वे ऐसी महिलाओं को चिन्हित करें, जिनके अब तक बैंक खाते नहीं खुलें। वे स्वयं प्रयास कर उनके बैंक खाते खुलवाएं। यदि इसमें कोई कठिनाई आती हैं तो बताएं, सारी बाधाओं को दूर किया जाएगा।
सफलता की कहानी ने किया प्रभावित
बल्लोप में आयोजित शिविर में झाखमूण्ड निवासी प्रिया सैनी ने अपनी सफलता की कहानी बताई और कहा कि करीब छह वर्ष पूर्व वे स्वयं सहायता समूह से जुड़ीं। इसके बाद उन्होंने बैंक से ऋण लेकर व्यवसाय प्रारंभ किया। आज उनका प्रोडक्ट देश-विदेश जा रहा है। इस कारण वे कई लोगों को रोजगार भी दे पाई हैं। स्पीकर बिरला ने कहा कि की सफलता सब महिलाओं के लिए प्रेरणा है। वे भी अपनी झिझक दूर कर आगे आएं और स्वयं की सफलता की कहानी लिखें।
यह रहे उपस्थित
पूर्व विधायक अशोक डोगरा, पूर्व विधायक चंद्रकांता मेघवाल, पंचायत समिति के प्रधान राजेश रायपुरिया, वीरेंद्र सिंह हाड़ा, उप प्रधान राधेश्याम गुर्जर, बल्लोप की सरपंच राजेश बाई मीणा, तालेड़ा मंडल अध्यक्ष दुर्गा शंकर पटेल, जिला महामंत्री सुरेश अग्रवाल, करवर मंडल अध्यक्ष मुकेश जिंदल, सरपंच माखिदा रमेश पालीवाल, लबान सरपंच बुद्धिप्रकाश सहित बड़ी संख्या में प्रबुद्धजन उपस्थित रहे।