मुंबई। Stock Market Closed: शेयर बाजार के बेंचमार्क इंडेक्स बुधवार को नए साल में लगातार दूसरे दिन लाल निशान पर बंद हुए। हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन बीएसई सेंसेक्स 535.88 (0.74%) अंक फिसल कर 71,356.60 के स्तर पर जबकि एनएसई निफ्टी 148.46 (0.69%) अंक टूट कर 21,517.35 के लेवल पर बंद हुआ।
आज बाजार में गिरावट के बाद सुप्रीम कोर्ट के फैसले ने अदाणी ग्रुप के स्टॉक को बढ़त हासिल करने में मदद की है। समूह के शेयर 1 फीसदी से 10 फीसदी तक चढ़ गए।
IT के साथ-साथ फाइनेंशियल कंपनियों के शेयर में बिकवाली और इंडेक्स में बड़ी हिस्सेदारी रखने वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज तथा HDFC Bank के शेयरों में गिरावट का भी बाजार पर असर पड़ा।
टॉप गैनर्स एंड लूजर्स
सेंसेक्स की कंपनियों में इंडसइंड बैंक के शेयर में सबसे ज्यादा 1.63 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। साथ ही आईटीसी, भारती एयरटेल, स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया, एक्सिस बैंक, ICICI Bank समेत 10 कंपनियों के शेयर बढ़त में बंद हुए। दूसरी तरफ, JSW Steel के शेयर में सबसे ज्यादा 3.76 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। इसके अलावा टाटा स्टील, इन्फोसिस, विप्रो, टेक महिंद्रा, TCS, नेस्ले इंडिया, HCL Tech, Reliance Industries, HDFC Bank समेत 20 कंपनियों के शेयर गिरावट में बंद हुए।