सामुदायिक भवन बनाने के लिए पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन और जिला प्रशासन के बीच हुआ एमओयू

0
47

कोटा। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के प्रयासों से सांगोद विधानसभा क्षेत्र के 6 गांव में सामुदायिक भवनों का निर्माण होगा। इसके लिए सीएसआर फंड से पावर ग्रिड कॉरपोरेशन आफ इंडिया ने 1.45 करोड रुपए उपलब्ध करवाए हैं। सामुदायिक भवन के निर्माण को लेकर पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन और जिला प्रशासन के बीच एमओयू हुआ है।

लोकसभा अध्यक्ष सम्मेलन का प्रयास है कि ग्रामीणों को उनके घर के निकट ही वे सभी सुविधाएं मिले जिनकी कि उन्हें आवश्यकता होती है। इसी के तहत संसदीय क्षेत्र कोटा बूंदी के विभिन्न गांव में सामुदायिक भवनों का निर्माण करवाया जा रहा है।

स्पीकर बिरला के प्रयासों से सांगोद विधानसभा क्षेत्र के कनवास, विनोद कला, मोरुकला, देवली, खजूरी और जालिमपुरा में भी सामुदायिक भवन स्वीकृत हुए हैं। कनवास में 50 लाख रुपए की लागत से आदर्श सामुदायिक भवन और गार्डन, विनोद कला में 20 लाख रुपए की लागत से सामुदायिक भवन व अन्य विकास कार्य, मोरुंकला, देवली तथा खजूरी में 20-20 लाख रुपए की लागत से सामुदायिक भवन तथा जालिमपुरा में 15 लाख रुपए की लागत से सामुदायिक भवन के विस्तार कार्य करवाया जायेगा।