स्पीकर बिरला के प्रयासों से कोटा में शीघ्र शुरू होगा ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट का काम: संदीप शर्मा

0
63

कोटा। विधायक संदीप शर्मा ने कहा है कि कोटा की जनता की आकांक्षाओं और सपनों का ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के प्रयासों से अब जल्द ही मूर्तरूप लेगा। उन्होंने कहा कि कोटा एयरपोर्ट को लेकर कांग्रेस सरकार लगातार जनता को गुमराह करती रही। ऐसे में, जनता ने कांग्रेस को विपक्ष में बिठा दिया है।

संदीप शर्मा ने शुक्रवार को जारी एक बयान में कहा कि चुनाव से पूर्व राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कोटा आए थे। कोटा को एयरपोर्ट का झूठा झांसा देकर गए गए थे। पूर्व सीएम ने केंद्र सरकार पर एयरपोर्ट का पैसा जमा नहीं कराने का आरोप भी लगाया था।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का दायित्व होता है कि वह एयरपोर्ट के लिए फ्री होल्ड जमीन उपलब्ध कराए। जिस पर केंद्र सरकार का एयरोनोटिक्स विभाग एयरपोर्ट बना सके। कांग्रेस की सरकार अपना राजधर्म निभाने में नाकाम रही। वह कोटा की जनता को गुमराह करती रही। तत्कालीन राज्य सरकार द्वारा 106 करोड रुपए वन विभाग एवं जेवीएनएल को जमा नहीं करवाया गया।

विधायक संदीप शर्मा ने कहा कि कांग्रेस की अकर्मण्य और जनविरोधी सरकार की विदाई के साथ ही कोटा में एयरपोर्ट का मार्ग प्रशस्त हो गया है। अब लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के सार्थक प्रयासों से नवनिर्वाचित भाजपा सरकार ने आदेश निकालकर कोटा शहरवासियों को कोटा एयरपोर्ट का उपहार दिया है।

स्पीकर ओम बिरला का प्रयास है कि कोटा पर्यटन, उद्योग के क्षेत्र में तीव्र गति के साथ आगे बढ़े और कोटावासियों के सपने साकार हो सकें। निश्चित रूप से अब कोटा शहर विकास के नए आयाम गढ़ेगा।