नई दिल्ली। Gold-Silver Price Today: सर्राफा बाजार में आज सोने और चांदी की कीमत में गिरावट देखने को मिली। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार, वैश्विक बाजारों में कमजोर रुझानों के कारण आज दिल्ली में सोना 1,050 रुपये टूट कर 63,250 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया।
पिछले कारोबार में सोना 64,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। वायदा कारोबार में सोने का फरवरी कॉन्ट्रैक्ट 46 रुपये चढ़कर 62,415 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज में कमोडिटी के वरिष्ठ विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा, विदेशी बाजारों में मंदी के रुख के बाद मंगलवार को दिल्ली के बाजारों में सोने की कीमतों में 1,050 रुपये की गिरावट के साथ 63,250 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार हुआ।
आज चांदी भी 1,700 रुपये टूटकर 78,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। वायदा कारोबार में एमसीएक्स पर चांदी का मार्च कॉन्ट्रैक्ट 389 रुपये गिरकर 75,779 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया।