Stock Market: सेंसेक्स 431 अंक बढ़कर पहली बार 69296 पर बंद, निफ्टी 20850 के पार

0
74

मुंबई।Stock Market Closed: मंगलवार को भी बाजार बड़ी छलांग लगाकर बंद हुए। हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन सेंसेक्स 431.02 (0.62%) अंकों की बढ़त के साथ पहली बार 69,296.14 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं दूसरी ओर, निफ्टी 168.30 (0.81%) अंक मजबूत होकर 20,855.10 के नए रिकॉर्ड हाई पर बंद हुआ।

मंगलवार को बाजार में बैंकिंग सेक्टर के शेयरों से मजबूती आई। इससे पहले रविवार और सोमवार को आए पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव परिणामों के बाद हफ्ते के पहले कारोबारी दिन बीएसई सेंसेक्स 1383 अंक उछलकर 68,865 पर बंद हुआ था।

मार्केट कैप 2.4 लाख करोड़ रुपये बढ़ा
बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण मंगलवार को सुबह के कारोबार में 2.4 लाख करोड़ रुपये बढ़कर 345.88 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, यह सोमवार को 343.48 लाख करोड़ रुपये था। सेंसेक्स की कंपनियों में अदाणी एंटरप्राइजेज और अदाणी पोर्ट्स के शेयर क्रमश: 4.40 प्रतिशत और 4.37 प्रतिशत की बढ़त में रहे। बीपीसीएल, एक्सिस बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा और एसबीआई के शेयर भी लाभ में रहे। बंबई शेयर बाजार के 30 शेयरों में से 20 में तेजी रही। वहीं निफ्टी के 50 शेयरों में 37 शेयरों में तेजी दर्ज की गई। छह कारोबारी सत्रों में निवेशकों की संपत्ति में 17.16 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है।

मिडकैप और स्मालकैप आधे प्रतिशत की तेजी
व्यापक बाजार की बात करें तो बीएसई का मिडकैप सूचकांक 0.54 प्रतिशत और स्मॉलकैप सूचकांक 0.50 प्रतिशत चढ़ा। बीएसई में सूचीबद्ध सभी कंपनियों का संयुक्त बाजार मूल्यांकन 29 नवंबर को पहली बार 4 ट्रिलियन डॉलर यानी 334.72 ट्रिलियन रुपये पर पहुंच गया था।

भाजपा की जीत का जश्न मना रहा बाजार
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के खुदरा शोध प्रमुख सिद्धार्थ खेमका के अनुसार, भारतीय शेयर बाजारों ने तीन राज्यों में भाजपा की शानदार जीत का जश्न मनाया और 400 अंकों से अधिक की तेजी के साथ नई ऊंचाई पर पहुंच गए। उन्होंने कहा, ”चुनाव परिणामों में भाजपा के पक्ष में नतीजे, मजबूत वृहद आर्थिक आंकड़े तथा वैश्विक ब्याज दर में कटौती की उम्मीदों के बीच बाजार को गति मिल रही है।’ निफ्टी 23 अक्तूबर के अपने स्तर 18,837 की तुलना में 1,865 अंक यानी 10 प्रतिशत मजबूत हुआ है।