नई दिल्ली। सोने की कीमतों (Gold Price Today) में रेकॉर्ड तेजी देखने को मिल रही है। सोना अपनी ऐतिहासिक ऊंचाई पर पहुंच गया है। सोने के भाव 63 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के करीब पहुंच गए हैं। वहीं चांदी की कीमतों में गिरावट देखी जा रही है। चांदी सस्ती हुई है।
एक समय 60 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के नीचे चल रहा सोना अब लगातार तेजी पर है। सोना आने वाले समय में 64 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर को पार कर सकता है। फेस्टिव सीजन के चलते सोने की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है। अगर आप सोना खरीदने की योजना बना रहे हैं तो एक बार इसके लेटेस्ट रेट जरूर चेक कर लें।
एमसीएक्स एक्सचेंज पर आज यानी मंगलवार की सुबह 4 फरवरी 2024 की डिलीवरी वाला सोना उछाल के साथ 62,826 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला है। सोना बीते सोमवार को 62369 रुपये के भाव पर बंद हुआ था। वहीं 5 अप्रैल 2024 को डिलीवरी वाला सोना आज बढ़त के साथ 63,068 रुपये के भाव पर खुला है।
एमसीएक्स एक्सचेंज पर सोमवार की सुबह 5 मार्च 2024 की डिलीवरी वाली चांदी गिरावट के साथ 76,264 रुपये प्रति किलोग्राम पर खुली है। वहीं 3 मई 2024 को डिलीवरी वाली चांदी आज 77,386 रुपये के स्तर पर खुली है।
सोना-चांदी के वैश्विक भाव
मंगलवार की सुबह सोने की वैश्विक कीमतों में भी तेजी देखने को मिल रही है। कॉमेक्स पर सोने का वैश्विक वायदा भाव 0.44 फीसदी या 9.00 डॉलर की तेजी के साथ 2051.20 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिख रहा है। वहीं, सोने का वैश्विक हाजिर भाव इस समय 2032.21 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिख रहा है।
सोने के साथ ही चांदी के वैश्विक भाव में भी मंगलवार की सुबह तेजी देखने को मिल रही है। कॉमेक्स पर चांदी का वायदा भाव 0.11 फीसदी या 0.03 डॉलर की बढ़त के साथ 24.94 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करती दिखी। वहीं, चांदी का वैश्विक हाजिर भाव 22.62 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा।
सोने की कीमतों में इधर लगातार उछाल देखा जा रहा है। सोना नई ऊंचाईयों को छू रहा है। कल यानी सोमवार को सोना एमसीएक्स एक्सचेंज पर 63,490 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता दिखा था। यह कल कारोबार के दौरान 64,063 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऑल टाइम हाई लेवल तक गया था।