मध्य प्रदेश के बाद छत्तीसगढ़ के रुझानों में भी बीजेपी दो तिहाई बहुमत की ओर

0
52

भोपाल। Madhya pradesh, Chhattisgarh Election Results: मध्य प्रदेश के बाद छत्तीसगढ़ के रुझानों में भी बीजेपी दो तिहाई बहुमत की ओर बढ़ रही है।
वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू हो गई और यह शाम को करीब 5 बजे के आसपास खत्म होगी। वोटों की गिनती पूरी होने के बाद नतीजे घोषित किए जाएंगे।

आज मध्य प्रदेश में 230 सीटों पर 2,533 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला हो रहा है। इस विधानसभा चुनाव में राज्य के कुल 76.22 फीसदी वोटरों ने मतदान का उपयोग किया है। इसी तरह छत्तीसगढ़ में भी 90 सीटों पर चुनाव लड़े रहे 1181 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला हो जाएगा। छत्तीसगढ़ में इस बार कुल 76.31 प्रतिशत वोटिंग हुई और कुल 1 करोड़ 55 लाख मतदाताओं ने वोट डाले।