हरे निशान पर खुले बाजार, सेंसेक्स 50 अंक उछलकर 66 हजार के पार, निफ्टी 19,820 पर

0
55

मुंबई। Stock Market Today: ग्लोबल मार्केट से मिले-जुले संकेतों के बीच आज यानी मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार हल्की बढ़त के साथ खुला है। बाजार के प्रमुख इंडेक्स हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। बीएसई सेंसेक्स 50 अंक उछलकर 66,020 के लेवल पर ट्रेड करता दिख रहा है।

वहीं, निफ्टी भी 30 अंक ऊपर चढ़कर 19,820 के स्तर पर कारोबार करता नजर आ रहा है। शेयर बाजार में आज सबसे ज्यादा खरीदारी मेटल और ऑटो सेक्टर में देखने को मिल रही। निफ्टी में अदाणी एंटरप्राइसेज करीब 4 फीसदी की बढ़त के साथ टॉप गेनर बन गए।

इससे पहले बीते शुक्रवार को बीएसई सेंसेक्स 47 अंक गिरकर 65,970 के लेवल पर बंद हुआ था। सोमवार को गुरुनानक जयंती के मौके पर छुट्टी रहने के कारण बाजार में कारोबार नहीं हुआ था।