‘विचित्र’ ने ‘विचित्र’ तरीके से मनाया अपना जन्मदिन
कोटा। ‘Vichitra’ birthday celebrated: सोशल एक्टिविस्ट एवं कोटा व्यापार महासंघ के उपाध्यक्ष सुरेन्द्र गोयल विचित्र ने मंगलवार को अपने जन्म दिवस पर अजय आहूजा नगर स्थित उड़िया बस्ती में छोटे बच्चों के बाल मेला लगाया।
लायंस क्लब कोटा साउथ चेरिटेबल सोसायटी द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में विचित्र की ओर से बच्चों को खिलौने और उपहार सहित मिठाई, अल्पाहार वितरित किए। बस्ती के नन्हे मुन्ने बच्चों ने विचित्र के जन्म दिवस पर केक भी काटा।
इस अवसर पर बस्ती के लोगों को 25 नवंबर को मतदान करने के लिए भी प्रेरित किया गया। मौजूद लोगों ने ‘हम सभी ने ठाना है, मतदान करने जाना है’ जैसे नारे लगाकर मतदान करने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम में लायंस क्लब कोटा साउथ की अध्यक्ष सुषमा आहूजा, सचिव राजकमल ऐरन, कोषाध्यक्ष विष्णु सिंहल, महावीर अनामिका राठौड़ आदि उपस्थित थे।