दुर्गापुरा से दौंड के मध्य 15 नवम्बर से चलेगी स्पेशल ट्रेन

0
76

कोटा। त्योहार में अतिरिक्त यात्री भीड़ को क्लीयर करने के उद्देश्य से कोटा से गाड़ी सं 09739/09740 दुर्गापुरा-दौंड-दुर्गापुरा (Durgapura-Daund Special train) के मध्य स्पेशल ट्रेन को चलाने का निर्णय लिया गया है। इस गाड़ी में वातानुकूलित ट्री टियर इकोनॉमी 15 कोच तथा 02 जनरेटर कार सहित कुल 17 एलएचबी कोच होंगे। जिससे वाया कोटा दुर्गापुरा(जयपुर) से दौंड के मध्य आवागमन में राहत मिलेगा।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने बताया कि गाड़ी संख्या 09739/09740 दुर्गापुरा-दौंड-दुर्गापुरा के मध्य स्पेशल ट्रेन दुर्गापुरा से बुधवार दिनांक 15 नवम्बर एवं 22 नवम्बर को एवं दौंड से गुरूवार 16 नवम्बर एवं 23 नवम्बर को दोनों दिशाओं में दो-दो ट्रिप चलेगी।

गाड़ी के हाल्ट – यह गाड़ी दोनों दिशाओं में दुर्गापुरा-दौंड-दुर्गापुरा के मध्य सवाई माधोपुर, कोटा, नागदा, रतलाम, गोधरा, वडोदरा, सूरत, वलसाड, वापी, वसई रोड़, पनवेल, लोनावाला एवं पुणे स्टेशनों पर रुकेगी।