पंकज मेहता, राम गोपाल बैरवा समेत कई कांग्रेसी नेता बीजेपी में शामिल

0
80

जयपुर। Rajasthan elections: राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए दो सप्ताह बचे हैं। इसके पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। पूर्व कांग्रेस मंत्री राम गोपाल बैरवा, खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के उपाध्यक्ष पंकज मेहता और पूर्व विधायक अशोक तंवर सहित कई कांग्रेस नेता आज शनिवार को बीजेपी में शामिल हो गए।

जयपुर में पार्टी कार्यालय में राजस्थान बीजेपी अध्यक्ष सीपी जोशी और लोकसभा सदस्य राज्यवर्धन सिंह राठौड़ की मौजूदगी में इन नेताओं को पार्टी में शामिल किया गया। सीपी जोशी ने सभी के गले में बीजेपी की पट्टिका डालकर स्वागत किया।

पूर्व कांग्रेस मंत्री राम गोपाल बैरवा और पंकज मेहता कोटा जिले के चुनाव लड़ने के लिए टिकट मांग रहे थे। पंकज मेहता लाडपुरा विधानसभा और कोटा दक्षिण से अपनी दावेदारी ठोक रहे थे। वहीं रामगोपाल बेरवा पीपल्दा विधानसभा सीट से टिकट चाहते थे। कांग्रेस ने दोनों नेताओं को कहीं से टिकट नहीं दिया। इसके बाद आज ये लोग बीजेपी में शामिल हो गए।

बीजेपी में नए नेताओं का स्वागत करते हुए सीपी जोशी ने कहा कि ऐसा लगता है कि हम झोटवाड़ा को ‘कांग्रेस मुक्त’ बना देंगे। मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी में विश्वास जताने के लिए आप सभी का आभार व्यक्त करता हूं।

मुझे लगता है, राज्यवर्धन सिंह झोटवाड़ा को कांग्रेस मुक्त करके ही रहेंगे। आप सभी पीएम नरेंद्र मोदी में विश्वास करके आज बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं। आप सभी का भारतीय जनता पार्टी के इस विशाल परिवार में हार्दिक स्वागत करता हूं।
सीपी जोशी, राजस्थान बीजेपी अध्यक्ष

भाजपा में शामिल हुए ये कांग्रेसी नेता
भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने वालों में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री रामगोपाल बैरवा, चाकसू के पूर्व विधायक अशोक तंवर, कोटा कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष पंकज मेहता, टोंक के सोडा से सरपंच छवि राजावत, मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के छात्र संघ अध्यक्ष पद के प्रत्याशी रहे कृष्णपाल सिंह चुंडावत शामिल हैं। इसी प्रकार अभाव अभियोग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष बृजराज कृष्ण उपाध्याय, राजस्थान ब्राह्मण महासभा बाड़मेर के जिला महामंत्री बजरंग पालीवाल, बाड़मेर के पूर्व जिला परिषद सदस्य बाबूलाल नामा, बाड़मेर कांग्रेस कमेटी के जिला उपाध्यक्ष चन्द्र सिंह चारण पारलू, वार्ड 64 के पार्षद राजू अग्रवाल, वार्ड 15 के पूर्व पार्षद महादेव शर्मा, दिव्यांग अधिकार महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. हेमंत भाई गोयल, विधायक प्रत्याशी कविता शर्मा, वार्ड 46 की पार्षद राम जानकी देवी, वैशाली नगर ब्लॉक उपाध्यक्ष सुनील नागर सहित कई कार्यकर्ता शामिल हुए।

कैथून पालिका उपाध्यक्ष भाजपा में शामिल
कोटा जिले में कांग्रेस पार्टी को एक झटका लगा है। कैथून नगर पालिका के उपाध्यक्ष हरिओम पुरी ने कांग्रेस पार्टी के सदस्यता से इस्तीफा देते हुए भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन कर ली है. साथ ही कांग्रेस नेताओं पर गंभीर आरोप लगाए हैं।