जोधपुर-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस 5 नवम्बर से एलएचबी कोच से चलेगी

0
71

कोटा। भरतपुर होकर जाने वाली गाड़ी संख्या 14864/14853, 14854/14863 एवं 14866/14865, जोधपुर-वाराणसी सिटी-जोधपुर एक्सप्रेस में चल रहे वर्तमान आईसीएफ रैक को एलएचबी रैक में जोधपुर से 5 नवम्बर एवं वाराणसी सिटी से 6 नवम्बर से परिवर्तन किया जा रहा है।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने बताया कि पुराने आईसीएफ कोच की तुलना में एलएचबी कोच की प्रति घंटा अधिक रफ़्तार, डिस्क ब्रेक सिस्टम एवं यात्री सीटों की अधिक संख्या इत्यादि अत्याधुनिक विशेषताएं है। इस गाड़ी में एलएचबी कोच परिवर्तन कर प्रथम बार एक इकोनामी कोच की सुविधा प्रदान की जा रही है।

कोच कम्पोजीशन-अब इस गाड़ी में वातानुकूलित ट्री टियर 5 कोच, वातानुकूलित ट्री टियर इकोनामी एक कोच, वातानुकूलित टू टियर 2 कोच, स्लीपर 7 कोच, सामान्य श्रेणी 4 कोच तथा 2 पावरकार सहित कुल 21 एलएचबी कोच होंगे।