Rajasthan Election: वसुंधरा राजे की नाराजगी ने बढ़ाई बीजेपी की चिंता

0
71

जयपुर। Rajasthan Election: राजस्थान में वसुंधरा राजे की नाराजगी ने बीजेपी की चिंता बढ़ा दी है। वसुंधरा राजे खामोश है। जबकि वसुंधरा राजे समर्थकों को विरोध-प्रदर्शन जारी है। वसुंधरा राजे समर्थक झुकने के लिए तैयार नहीं है। सियासी जानकारों का कहना है कि बीजेपी की तीसरी सूची जारी होने पर सियासी बवाल और बढ़ सकता है।

क्योंकि वसुंधरा राजे के कट्टर समर्थकों को तीसरी लिस्ट से आस है। बता दें बीजेपी में अभी तक 184 उम्मीदवारों की सूची जारी हुई है। पहली सूची में वसुंधरा राजे के कई कट्टर समर्थकों के टिकट काट दिए थे। जबकि दूसरी सूची में राजे समर्थकों को एडजस्ट किया गया है। अब तीसरी सूची का इंतजार है। सियासी जानकारों का कहना है कि वसुंधरा राजे खुलकर पार्टी के लिए काम करने से परहेज बरत रही है। जबकि अपने आवास पर समर्थकों से मिल रही है।

राजधानी जयपुर में वसुंधरा राजे समर्थक राजपाल सिंह शेखावत और अशोक लाहोटी के समर्थक विरोध कर रहे हैं। दोनों ही नेता वसुंधरा राजे कैंप के माने जाते है। दोनों के समर्थकों ने जयपुर में पार्टी कार्यालय के बाहर जमकर बवाल काटा है। इनकी मांग है कि प्रत्याशी बदले जाए।

पार्टी ने इस बार लाहोटी का सांगानेर और शेखावत का झोटवाड़ा से टिकट काट दिया है। फिलहाल वसुंधरा राजे के कट्टर समर्थक माने जाने वाले पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी और पूर्व मंत्री युनूस खान पर सभी की निगाहें है। चर्चा है कि वसुंधरा राजे ने दोनों को टिकट के लिए पैरवी की है। परनामी जयपुर की आदर्श नगर विधानसभा से टिकट की मांग कर रहे है। जबकि यूनुस खान डीडवाना से।

सीएम फेस को लेकर जारी है खींचतान
बता दें सीएम फेस को लेकर राजस्थान बीजेपी में कलह मची हुई है। वसुंधरा राजे समर्थक को उम्मीद है कि चुनाव बाद वसुंधरा राजे ही मुख्यमंत्री होंगी। हालांकि, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत समेत वसुंधरा राजे के धुर विरोधियों का कहना है कि पार्टी का संसदीय बोर्ड तय करेगा। पार्टी आलाकमान ने वसुंधरा राजे के उपाध्यक्ष बनाकर राष्ट्रीय राजनीति में लाने की कोशिश की थी। लेकिन वसुंधरा राजे ने इनकार कर दिया। हालांकि, वसुंधरा राजे का साफ कहना है- मैं राजस्थान से कहीं नहीं जाऊंगी। आपकी सेवा करूंगी, आपके साथ रहूंगी। आपकी आवाज आपके साथ उठाने में कोई कमी नहीं रखूंगी। आपकी शक्ति, आपका साथ, आशीर्वाद बना हुआ है।