सुधर कर बंद हुआ शेयर बाजार, कोल इंडिया, एनटीपीसी के शेयर चढ़े

0
666

नई दिल्ली। सोमवार को शेयर बाजार मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ। 17.10 पॉइंट की बढ़त दर्ज कर सेंसेक्स 33359.90 और करीब 15 अंकों की बढ़त के साथ निफ्टी 10298.75 पर बंद हुआ। कोल इंडिया, एनटीपीसी, ओएनजीसी और कोटक महिन्द्रा बैंक सेंसेक्स में सबसे ज्यादा मुनाफा देने वाले शेयर रहे।

वहीं विप्रो, टाटा स्टील, सन फार्मा, एयरटेल और टीसीएस जैसी दिग्गज कंपनियों के शेयरों को नुकसान उठाना पड़ा। इससे पहले सोमवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स (54 अंक) और निफ्टी (22 अंक), दोनों में गिरावट देखने को मिली। मुनाफावसूली के चलते सूचना प्रौद्योगिकी और धातु शेयरों का कमजोर होना इसकी वजह बना।

सोमवार को बंबई शेयर बाजार का 30 कंपनियों के शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 54.59 अंक यानी 0.16 फीसदी गिरकर 33,288.21 पर खुला। इसी तरह नैशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 कंपनियों के शेयरों पर आधारित निफ्टी 22.10 अंक यानी 0.21 फीसदी कमजोर रहकर 10,261.50 अंक पर खुला।

ब्रोकरों के अनुसार एशियाई बाजार कमजोर रहने का असर घरेलू बाजार पर पड़ा है। साथ ही जिन शेयरों में हाल में बढ़त देखी गई थी उनमें सटोरियों के मुनाफावसूली करने का प्रभाव भी बाजार पर पड़ा है।