Nissan Kuro Edition: दमदार फीचर्स के साथ निसान मैग्नाइट का कुरो एडिशन लॉन्च

0
133

नई दिल्ली। Nissan Magnite Kuro Edition Launched : आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 की ऑफिशियल पार्टनर निसान इंडिया ने भारतीय बाजार में मैग्नाइट SUV का कुरो एडिशन (Magnite Kuro Edition) को लॉन्च कर दिया है।

मैग्नाइट का ये एडिशन इसके XV ट्रिप पर बेस्ड है, जो नए कॉस्मेटिक अपडेट के साथ आएगा। डार्क थीम वाले इस एडिशन के साथ कंपनी ने कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में कॉम्पटीशन को बढ़ा दिया है।

इससे फेस्टिव सीजन में उसकी सेल्स में भी इजाफा हो सकता है। कुरो एडिशन को मैनुअल ट्रांसमिशन (MT) और टर्बो पेट्रोल इंजन वाले CVT वैरिएंट में खरीद पाएंगे। इसके MT वैरिएंट की शुरुआती कीमत 8.27 लाख रुपए है। वहीं, टर्बो पेट्रोल इंजन वेरिएंट की कीमत 10.46 लाख रुपए है।

फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस: मैग्नाइट कुरो एडिशन के कॉस्मेटिक चेंजेस की बात करें तो जिसमें मोटे ब्लैक ट्रिम बॉर्डर के साथ ब्लैक कलर का ग्रिल सेक्शन मिलता है। जबकि स्किड प्लेट, रूफ और डोर हैंडल भी ब्लैक कलर में ही मिलते हैं। इसके एलॉय व्हील्स में विंडो ट्रिम्स के साथ ब्लैक फिनिश मिलती है। कॉन्ट्रास्ट रेड ब्रेक कैलिपर्स स्पोर्टीनेस बढ़ाते हैं। इसकी खूबसूरती को बढ़ाने का काम हल्के स्मोक्ड-आउट हेडलैंप और टेल लैंप करते हैं।

इंटीरियर: इसमें ब्लैक कलर के इंटीरियर डोर हैंडल, एक ब्लैक मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील और एचवीएसी वेंट के साथ-साथ रूफ लाइनर भी शामिल हैं। फीचर लिस्ट में कनेक्टिविटी ऑप्शन के साथ 8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ऑटोमैटिक AC, 360 डिग्री कैमरा सिस्टम जैसे फीचर्स को शामिल किया गया है।

इंजन पावर: कंपनी ने इसके इंजन पावर में कोई चेंज नहीं किया है। इसमें मौजूदा मॉडल की तरह 1.0 लीटर, तीन-सिलेंडर वाला नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलेगा। यह इंजन 72 Hp की पावर और 96 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसमें मिलने वाला दूसरा टर्बो पेट्रोल इंजन उसी इंजन 100 Hp की पावर और 160 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। स्पेशल एडिशन के नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल वैरिएंट में 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ MT या CVT के साथ मिलेगा।

सेफ्टी : अब बात करें इसकी सेफ्टी तो कंपनी ने इससे कोई समझौता नहीं किया है। इसे ग्लोबल NCAP द्वारा 4-स्टार सेफ्टी रेटिंग दी गई है। इसके सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP), ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम (TCS), हिल स्टार्ट असिस्ट (HSA) और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) जैसे फीचर्स दिए हैं।