मुंबई। Stock Market Opened: घरेलू शेयर बाजार शुक्रवार को हरे निशाना पर खुला। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 235.61 अंक चढ़कर 65,743.93 और निफ्टी 76.7 अंक बढ़कर 19,600.25 पर पहुंच गया है। वहीं, निफ्टी आईटी 316 अंक गिरकर कारोबार कर रहा है। खबर लिखते समय एनएसई पर 1385 शेयर हरे निशान पर और 548 शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहा था।
टॉप गेनर्स और लूजर्स
सेंसेक्स चार्ट के अनुसार एनटीपीसी, टाटा मोटर्स, जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा स्टील, भारतीय स्टेट बैंक, लार्सन एंड टुब्रो, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड, सन फार्मा, भारती एयरटेल और आईटीसी के शेयर हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं। वहीं, इंफोसिस, विप्रो, एशियन पेंट्स, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और एक्सिस बैंक के शेयर गिरकर कारोबार कर रहे हैं।
वैश्विक बाजार का हाल
वैश्विक बाजार में एशियाई बाजारों में, टोक्यो, शंघाई और हांगकांग सकारात्मक क्षेत्र में कारोबार कर रहे थे। बीते दिन गुरुवार को अमेरिकी बाजार हरे निशान में बंद हुए। इसी बीच, वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.05 प्रतिशत चढ़कर 95.43 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने गुरुवार को 3,364.22 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची।
इस बीच अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया शुरुआती कारोबार में शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले नौ पैसे की बढ़त के साथ 83.10 पर पहुंच गया। विदेशी कारोबारियों ने बताया कि विदेशी कोष की सतत निकासी और कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी से रुपये की बढ़त सीमित रही।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 83.13 पर खुलने के बाद 83.09 प्रति डॉलर पहुंच गया। बाद में 83.10 प्रति डॉलर पर रहा, जो पिछले बंद स्तर की तुलना में नौ पैसे की बढ़त है। गुरुवार को रुपया 83.19 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।