कोटा। Business News: भारत के प्रख्यात मेंटल हेल्थ प्लेटफॉर्म लिसुन (Lissun) ने छात्रों में आत्महत्या करने की बढ़ रही प्रवृत्ति रोकने की दिशा में एक महत्वपूर्णकदम उठाया है। इस हेल्थ स्टार्टअप ने छात्रों के मानसिक और भावनात्मक कल्याण को बढ़ावा देने के लिए समर्पित अपने आउटरीज प्रोग्राम के तहत एक नया तकनीकी प्लेटफॉर्म पेश किया है।
इस पहल का उद्देश्य शैक्षिक प्रतिस्पर्धा और परीक्षा के दबाव से जूझने वाले छात्रों को सहायता प्रदान करना है। कोटा में छात्रों द्वारा आत्महत्या करने के मामले तेजी से बढ़े हैं और इस वर्ष अभी तक यह संख्या 23 पर पहुंच गई है, जो 2015 के बाद से सर्वाधिक है।
लिसुन (Lissun) ने इस संकट के समाधान की तत्काल जरूरत पर जोर दिया और एक संपूर्ण समाधान विकसित किया है। इस महत्वपूर्ण सेवा का आधिकारिक शुभारंभ कोटा शहर के रिवर फ्र्रंट हेरिटेज साइट के अनावरण के साथ हुआ, जिसमें कोटा के प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता और लेखक तरुमीत सिंह बेदी भी मौजूद थे। लॉन्च इवेंट में बीएल रेजिडेंसी होटल से अविनाश गोयल, प्रज्ञा आस्था हॉस्टल से भवित जैन, रेजोनेंस की वाइस प्रेसीडेंट कीर्ति सिंह सोंगारा और पीडब्ल्यू विद्यापीठ कोटा के सेंटर हेड कुंदर कुमार भी कोटा की इस सेमिनार में शामिल थे।
इस अवसर पर लिसुन (Lissun) के सह-संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. कृष्ण वीर सिंह ने कहा, ‘कोटा में छात्रों द्वारा आत्महत्या करने की दर को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। आत्महत्या में तेजी आने से इस गंभीर समस्या का समाधान जरूरी हो गया है। इन छात्रों का मानसिक स्वास्थ्य उनके भविष्य की सफलता का आधार है और हमें उन्हें जरूरी सहायता तथा संसाधन प्रदान कराने चाहिए।
छात्रों के माानसिक और भावनात्मक कल्याण के लिए अपने प्रासंगिक तकनीकी उत्पााद को पेश करके हम यह सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठा रहे हैं कि हमारे देश में कोई भी छात्र अपने संघर्ष में स्वयं को अलग-थलग महसूस न करे। हमारा मानना है कि एक साथ मिलकर हम छात्र कल्याण की कहानी फिर से लिख सकते हैं। इस उद्देश्य के प्रति लिसुन की प्रतिबद्धता अटूट है।’
लिसुन का आउटरीज प्रोग्राम छात्रों के मानसिक और भावनात्मक कल्याण के लिए समर्पित है। इसे शैक्षिक परिवेश में सकारात्मक बदलाव लाने के व्यापक दृष्टिकोण के तौर पर स्थानीय अधिकारियों के समक्ष भी पेश किया गया था। इस पेशकश का मुख्य मकसद छात्रों, कोचिंग संस्थानों, छात्रावासों, प्रशासनिक निकायों और बड़े पैमाने पर समुदाय को आत्महत्या की रोकथाम में सहायता प्रदान करना है।
इस संबंध में करीब 25 प्रमुख शैक्षिक संस्थानों के साथ भागीदारी कर चुके लिसुन (Lissun) ने पूरे भारत में 25,000 से ज्यादा छात्रों को सफलतापूर्वक मदद प्रदान की है। इस प्लेटफॉर्म ने कोटा, दिल्ली-एनसीआर, पुणे, जयपुर और लखनऊ जैसे शैक्षिक हब में बेमिसाल प्रदर्शन किया है। Lissun ने शैक्षिक क्षेत्र में मानसिक स्वास्थ्य में अग्रणी के तौर पर अपनी पहचान मजबूत की है।
इस नए टेक प्रोडक्ट के साथ, लिसुन (Lissun) ने मानसिक स्वास्थ्य सहायता के क्षेत्र में नया बदलाव लाने, शैक्षिक दबाव से जूझ रहे छात्रों को मदद करने का लक्ष्य रखा है। विभिन्न पाठ्यक्रम समेत इस मेंटल वेलनेस प्रोडक्ट की नवीनतम विशेषताएं शैक्षिक व्यवस्था में सक्रिय मानसिक कल्याण (mental wellness) के एक नए युग की शुरुआत करने के लिए तैयार हैं।