सेंसेक्स की शीर्ष 10 कंपनियों का मार्केट कैप 1.30 लाख करोड़ रुपये चढ़ा

0
103

नई दिल्ली। Market cap of 10 companies: देश की टॉप-10 फर्म का संयुक्त बाजार मूल्यांकन पिछले सप्ताह 1.30 लाख करोड़ रुपये चढ़ गया। इसमें सबसे ज्यादा फायदा एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) को हुआ है। इसका मतलब है कि यह टॉप-गेनर्स रहा है।

आपको बता दें कि पिछले हफ्ते बीएसई बेंचमार्क 878.4 अंक या 1.34 फीसदी उछला। सबसे ज्यादा लाभ एचडीएफसी बैंक को हुआ है। इसकका बाजार मूल्यांकन 37,262.86 करोड़ रुपये बढ़कर 12,30,015.05 करोड़ रुपये हो गया। यह टॉप-10 कंपनियों में सबसे अधिक है।

इसके बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज ने इस हफ्ते 24,356.24 करोड़ रुपये जोड़े जिसके बाद इसका मूल्यांकन 16,56,934.23 करोड़ रुपये हो गया। वहीं, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) का मूल्यांकन 23,436.22 करोड़ रुपये बढ़कर 12,59,902.86 करोड़ रुपये और भारतीय स्टेट बैंक का मूल्यांकन 12,271.34 करोड़ रुपये बढ़कर 5,20,706.48 करोड़ रुपये हो गया।

इसी तरह भारती एयरटेल का बाजार पूंजीकरण 11,101.41 करोड़ रुपये बढ़कर 4,95,368.83 करोड़ रुपये और इंफोसिस का 11,039.95 करोड़ रुपये बढ़कर 6,09,957.34 करोड़ रुपये हो गया।

वहीं, बजाज फाइनेंस का बाजार मूल्यांकन 5,592.63 करोड़ रुपये बढ़कर 4,48,943.59 करोड़ रुपये और हिंदुस्तान यूनिलीवर का एमकैप 2,267.36 करोड़ रुपये बढ़कर 5,90,839.97 करोड़ रुपये हो गया।

आईटीसी का मूल्यांकन 1,718.63 करोड़ रुपये बढ़कर 5,51,932.70 करोड़ रुपये और आईसीआईसीआई बैंक का मूल्यांकन 1,111.59 करोड़ रुपये बढ़कर 6,79,479.96 करोड़ रुपये हो गया।

एम-कैप को देखते हुए रिलायंस इंडस्ट्रीज देश के टॉप-1 फर्म के स्थान पर बरकरार है। इसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, इंफोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईटीसी, भारतीय स्टेट बैंक, भारती एयरटेल और बजाज फाइनेंस रहे।