आईफोन 15 सीरीज 12 सितंबर को होगी लॉन्च, ऑनलाइन स्ट्रीम किया जाएगा

0
76

नई दिल्ली। ऐपल की तरफ से से आईफोन 15 सीरीज के स्मार्टफोन के लॉन्च का ऐलान कर दिया गया है। इस सीरीज के तहत आईफोन 15 के चार मॉडल को लॉन्च किया जाएगा। इस सीरीज में आईफोन 15, आईफोन 15 प्लस, आईफोन 15 प्रो और आईफोन 15 प्रो मैक्स शामिल हैं।

ऐपल के इस साल के इवेंट को वंडरलस्ट (WonderLust) नाम दिया गया है। ऐपल की ओर से इसे लेकर ऑफिशियल ऐलान कर दिया गया है। साथ ही ऐपल लॉन्च इवेंट का लोगो जारी किया गया है।

कहां देख पाएंगे लाइव इवेंट
ऐपल इवेंट को 12 सितंबर 2023 की सुबह 10 बजे यूएस टाइम पर लॉन्च किया जाएगा। उस वक्त भारत में रात के 10.30 बजे होंगे। ऐपल इवेंट को ऐपल के कैलिफोर्निया स्थित ऐपल पार्क में होगा। हालांकि यूजर्स इस लॉन्च इवेंट को apple की ऑफिशियल वेबसाइट पर ऑनलाइन देख पाएंगे। साथ ही लॉन्च इवेंट को Apple TV ऐप पर ऑनलाइन स्ट्रीम किया जाएगा।

क्या है वंडरलस्ट
ऐपल ने लॉन्च इवेंट को टैगलाइन वंडरलस्ट दी है, जिसका मतलब “यात्रा करने की तीव्र इच्छा” है। साथ ही इसे “आश्चर्यचकित या फिर प्रबल करने के मामले में इस्तेमाल किया गया है। मतलब इस बार ऐपल कुछ नया करने जा रहा है।

क्या होगा नया?
ऐपल के इस बार के इवेंट में कई नई चीजें देखने को मिलेंगी। ऐपल पहली बार अपने आईफोन के सभी मॉडल में USB-C पोर्ट देने जा रहा है। वही iPhone 15 Pro Max और Ultra मॉडल में पेरिस्कोप जूम कैमरा दिया जा सकता है। ऐसा करने वाला Apple पहला ब्रांड होगा। आईफोन में स्टेनलेस स्टील को हटकर टाइटेनियम फ्रेम दिया जा सकता है। वही म्यूट स्विच को “एक्शन बटन” से बदल जाएगा। इसके अलावा डायनामिक आइलैंड सभी आईफोन मॉडल में दिया जाएगा।

ये भी होगी लॉन्चिंग
Apple अपने AirPods लाइनअप को USB-C पोर्ट के साथ पेश किया जा सकता है। साथ ही ऐप्पल वॉच सीरीज 9 और ऐप्पल वॉच अल्ट्रा 2 को लॉन्च किया जा सकता है।