iQOO का नया स्मार्टफोन 64MP पेरिस्कोप जूम कैमरे के साथ होगा लॉन्च

0
110

नई दिल्ली। iQOO 12 सीरीज के दो स्मार्टफोन iQOO 12 और iQOO 12 Pro एक नए पेरिस्कोपिक लेंस के साथ आ सकते हैं । स्मार्टफोन में 200W फास्ट चार्जिंग ऑप्शन के साथ 5000 एमएएच की बैटरी होगी। लोकप्रिय टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन के एक लीक के अनुसार, iQOO ने ओमनीविजन OV64B 64-मेगापिक्सल पेरिस्कोप ज़ूम कैमरा के साथ आता है।

कैमरा स्पेसिफिकेशन
लीक से पता चलता है कि iQOO 12 Pro के कैमरा सेटअप में OV64B पेरिस्कोप ज़ूम कैमरा और OV50H 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा शामिल होगा। ऐसी संभावना है कि कैमरा सेटअप में iQOO 11 Pro का अल्ट्रा-वाइड लेंस भी हो सकता है, जो ऑटोफोकस और 150-डिग्री फील्ड ऑफ व्यू (FOV) के साथ 50-मेगापिक्सल का स्नैपर है।

कब होगा लॉन्च
उम्मीद है कि वीवो इस साल वीवो एक्स100 प्रो और एक्स100 प्रो+ स्मार्टफोन में अपनी बिल्कुल नई वीवो वी3 इमेजिंग चिप पेश करेगी। संभावना है कि सब-ब्रांड iQOO, iQOO 12 Pro पर V3 चिप का भी उपयोग कर सकता है। iQOO 12 Pro में स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिप होने की संभावना है, जो अक्टूबर में लॉन्च होगा। डिवाइस में 6.78-इंच कर्व्ड-एज AMOLED पैनल है जो क्वाड HD + रिज़ॉल्यूशन और 144Hz रिफ्रेश रेट प्रदान करता है। यह 200W फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट कर सकता है।