Infinix Zero 30 5G स्मार्टफोन 50MP सेल्फी कैमरा के साथ होगा लॉन्च

0
141

नई दिल्ली। Infinix Zero 30 5G स्मार्टफोन्स 50MP सेल्फी कैमरा के साथ लॉन्च होगा। इस फोन को अगस्त के आखिर तक मार्केट का हिस्सा बनाया जाएगा और पिछले साल दिसंबर में लॉन्च Infinix Zero 20 5G के सक्सेसर के तौर पर पेश किया गया है। कंपनी इसे लेवेंडर और गोल्ड कलर ऑप्शंस में टीज कर रही है।

नए स्मार्टफोन में कंपनी 60 डिग्री कर्व्ड 10-bit AMOLED डिस्प्ले दे सकती है और इसके अन्य स्पेसिफिकेशंस भी सामने आए हैं। GSMArena की ओक रिपोर्ट में कन्फर्म हुआ है कि Infinix Zero 30 5G में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 50MP फ्रंट कैमरा मिलेगा। बीच में दिए गए होल-पंच में यह दमदार कैमरा मिल सकता है और इसके जरिए 60fps पर 4K वीडियोज भी रिकॉर्ड किए जा सकेंगे।

कैमरा: सामने आया है कि रियर कैमरा सेंसर को ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) सपोर्ट मिलेगा और ट्रिपल बैक कैमरा सेटअप इस फोन में देखने को मिलेगा। Infinix Zero 30 5G में 12GB तक इंस्टॉल्ड रैम मिल सकती है, साथ ही 9GB तक वर्चुअल रैम का सपोर्ट मिल जाएगा। इस तरह यूजर्स को कुल 21GB तक रैम का फायदा इस फोन में मिल सकता है और यह 256GB इन-बिल्ट स्टोरेज के साथ आएगा।

कलर वेरियंट: Infinix Zero 30 5G की लाइव फोटोज भी लीक हुई हैं, जिनमें यह फोन गोल्ड कलर वेरियंट में दिखा है। आधिकारिक टीजर में यह फोन लेवेंडर और गोल्ड कलर्स में पहले भी नजर आया है और इसके फ्रंट व रियर पैनल दोनों पर गोरिल्ला ग्लास 5 की सुरक्षा मिलेगी। बैक पैनल पर मॉड्यूल में तीन कैमरा सेंसर्स और LED फ्लैश दिखा है। यह फोन IP53 रेटिंग के साथ डस्ट और स्प्लैश रेसिस्टेंस भी ऑफर करेगा।

कीमत: नए डिवाइस को Infinix बजट सेगमेंट का हिस्सा बना सकता है क्योंकि इससे पहले आए Infinix Zero 20 5G की शुरुआती कीमत भी 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले बेस वेरियंट के लिए 15,999 रुपये रखी गई थी।