कोटा-जयपुर पैसेंजर अब 20 नवंबर से एक्सप्रेस हो जाएगी

    0
    1008

    रात 11.50 की जगह 12.05 पर रवाना होगी

    कोटा। जयपुर-कोटा पैसेंजर ट्रेन 20 नवंबर से एक्सप्रेस में बदल जाएगी। ट्रेन की स्पीड अौसतन 85 किमी प्रति घंटे से बढ़कर 110 किमी प्रति घंटे होगी। कोटा से ट्रेन को रवाना करने के समय में भी बदलाव किया गया है। बदला समय 20 नवंबर से ही लागू होगा।

    कोटा से ट्रेन अभी रात 11.50 बजे चलती है। 20 नवंबर के बाद ट्रेन कोटा से रात 12.05 बजे चलेगी। नए समय के अनुसार ट्रेन केशोरायपाटन में 12.20 बजे पहुंचेगी और एक मिनट बाद रवाना होगी। लाखेरी में ट्रेन 12.52 बजे पहुंचेगी दो मिनट रुकेगी।

    इंद्रगढ़ सुमेरगंजमंडी में ट्रेन 1.06 बजे पहुंचेगी 1.08 बजे रवाना होगी। सवाईमाधोपुर में ट्रेन रात 1.50 बजे पहुंचकर 2.05 बजे रवाना होगी। अभी ट्रेन रात 2.10 बजे रवाना होती है। चौथ का बरवाड़ा ट्रेन रात 2.36 बजे पहुंचेगी।

    ईसरदा 2.52 बजे वनस्थली निवाई 3.14 बजे, सांगानेर 3.58 बजे दुर्गापुरा 4.05 बजे जयपुर सुबह 4.45 बजे पहुंचेगी। जयपुर से ट्रेन रात 12.30 बजे रवाना होकर कोटा सुबह 5.20 बजे पहुंचेगी। अब रेलवे नियमों के अनुसार इसकी तारीख में भी बदलाव होगा।