कोटा। रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु कोटा होकर प्रतिदिन जाने वाली इंदौर-जोधपुर-इंदौर रणथम्भौर एक्सप्रेस रेलसेवा का भगत की कोठी तक परिचालन कारणों से 31 जुलाई से 29 अगस्त तक 30 दिन के लिए अस्थाई विस्तार करने का निर्णय लिया गया है।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने बताया कि गाड़ी संख्या 12465, इंदौर-जोधपुर रणथम्भौर एक्सप्रेस 31 जुलाई को इंदौर से सुबह 06.00 बजे प्रस्थान कर जोधपुर स्टेशन रात 10.00 बजे आगमन एवं भगत की कोठी रात 10.20 बजे पहुँचगी।
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 12466, जोधपुर-इंदौर रणथम्भौर एक्सप्रेस 31 जुलाई को जोधपुर की बजाय भगत की कोठी से सुबह 04.40 बजे प्रस्थान कर जोधपुर स्टेशन सुबह 04.50 बजे आगमन एवं रात 09.15 बजे इंदौर पहुँचगी।