सृजन द स्पार्क की मेगा म्यूजिकल नाईट 6 अगस्त को, सिंगर विनोद राठौड़ आएंगे

0
135

कोटा। सृजन द स्पार्क (Srajan The Spark)के कोटा चेप्टर द्वारा मेगा म्यूजिकल इवेंट का आयोजन 6 अगस्त को यूआईटी ऑडिटोरियम में किया जाएगा।

अध्यक्ष डॉ. विजय सरदाना ने बताया कि कार्यक्रम में बॉलीवुड के संगीत सितारे विनोद राठौड़ और अनिल श्रीवास्तव अपने स्वर लहरियों से कोटा की जनता को 90 के दशक के सुपर हिट गानों और पंजाबी गीतों से संगीत प्रेमियों को मुग्ध करेंगे। डा.सरदाना ने बताया कि इस अवसर पर कोटा के उभरते हुए संगीत कलाकार भी अपनी प्रतिभा का मंचन करेंगे।

सचिव डॉ. साकेत गोयल ने बताया कि कार्यक्रम को तैयारियों के लेकर रोड़ नम्बर 1 स्थित रिलायबल टावर में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें कोषाध्यक्ष विकास जैन, ट्रस्टी ज्ञानचंद जैन, सहसचिव शिव शक्ति राजावत, उपाध्यक्ष अमित सिंघल,अनिमेश जैन, प्रज्ञा मेहता, संजीव अग्रवाल, सीके जैन, राजकुमार जैन,अनिश बिरला,उमेश गोयल सहित कई लोग उपस्थित रहे।

इस अवसर पर कोटा में पार्श्वगायक विनोद राठौड़ को सृजन लाइफ टाइम अवार्ड फॉर म्यूजिक और कोटा के संगीत गुरु महेश चंद शर्मा को एक्सीलेंट अवार्ड फॉर म्यूजिक से सम्मानित किया जाएगा। कोषाध्यक्ष विकास जैन अजमेरा ने बताया कि 6 अगस्त को यूआई ऑडिटोरियम में सांय 7 बजे कार्यक्रम प्रारंभ किया जाएगा। एंट्री पास से कार्यक्रम में प्रवेश होगा।

कौन है विनोद राठौड़
विनोद राठौड़ प्लेबैक सिंगर हैं। उनका नाम 90 के दशक के सुपरहिट सिंगर में  शामिल है। उन्होंने खलनायक, बाजीगर, प्यार तो होना ही था, लाड़ला, द जेंटलमैन, दीवाना मस्ताना, चाहत, दुल्हे राजा, चल मेरे भाई, मुन्ना भाई एमबीबीएस, लगे रहो मुन्ना भाई समेत कई फिल्मों में गीत गाये हैं। वे अभी तक 3 हजार से अधिक गीत गए चुके हैं।