अग्रवाल युवक- युवती परिचय सम्मेलन आज, देशभर से आएंगे अग्रबंधु

0
81
file photo

उच्च शिक्षित युवक-युवती देंगे परिचय, 215 पंजीयन हुए

कोटा। अग्रवाल सेवा उत्थान समिति की ओर से रविवार को प्रातः 10 बजे से छप्पनभोग परिसर में 21वां युवक -युवती परिचय सम्मेलन आयोजित किया जाएगा।

संस्था के महामंत्री संजय गोयल ने बताया कि सम्मेलन के लिए 215 रजिस्ट्रेशन हुए हैं। इसमें पूरे देश से युवक युवती और अभिभावक शामिल होंगे। इनमें आईएएस, कलेक्टर, सीए, डॉक्टर, इंजीनियर, व्यापारी, उद्योगपति समेत हाई प्रोफाइल प्रत्याशी हैं। संस्था के अध्यक्ष मोहनलाल अग्रवाल ने बताया कि पंजीकृत सभी युवक- युवतियों का रंगीन बायोडाटा परिचय पुस्तिका ‘अग्र पहल’ में प्रकाशित किया गया है।

महिला अध्यक्ष कमला मित्तल व महामन्त्री शमा गुप्ता ने बताया कि परिचय सम्मेलन के लिए मंच सज्जा, आवास व्यवस्था, भोजन व्यवस्था, मंच व्यवस्था, प्रचार- प्रसार, समन्वय समेत 11 समितियां गठित की गई हैं। महामंत्री गजानन्द सिंघल ने बताया कि वैवाहिक सम्बन्ध स्थापित कराने के लिए मन्त्रणा कक्ष में काउंसलर्स के रूप में बुजुर्ग महिला व पुरुषों की एक टीम भी सम्मेलन स्थल पर मौजूद रहेगी।