बिकवाली के दबाव में सेंसेक्स 440 अंक टूटकर 66267 पर बंद, निफ्टी 19700 से नीचे

0
68

मुंबई। Stock Market News हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन शेयर बाजार में मजबूत शुरुआत के बावजूद बड़ी बिकवाली दिखी है। गुरुवार को सेंसेक्स 440.38 (0.66%) अंकों की गिरावट के साथ 66,266.82 अंकों के लेवल पर बंद हुआ।

वहीं दूसरी ओर, निफ्टी 118.40 (0.60%) अंक फिसलकर 19,659.90 अंकों पर बंद हुआ। बाजार में तेज बिकवाली के कारण इंट्रा डे हाई से सेंसेक्स में 923 अंकों की गिरावट दर्ज की गई। गुरुवार के कारोबारी सेशन के दौरान सिप्ला के शेयरों में 9% की तेजी जबकि टेक महिंद्रा के शेयरों में 4% की गिरावट दर्ज की गई।

टॉप गेनर एंड लूजर्स
आज के कारोबार में सेंसेक्स के शेयरों में 11 शेयर हरे निशान पर बंद हुए। सन फार्मा, टाटा मोटर्स, भारती एयरटेल, लार्सन एंड टूब्रो और TCS सेंसेक्स के टॉप 5 गेनर्स रहे। सबसे ज्यादा मुनाफा सन फार्मा के शेयरों को हुआ। इसके शेयर करीब 2.10 फीसदी तक चढ़े। इसके अलावा इंफोसिस, SBI, HCL टेक, NTPC और टाइटन के शेयर भी लाभ में रहे।

वहीं, दूसरी तरफ सेंसेक्स के शेयरों में 19 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। महिंद्रा एंड महिंद्रा, टेक महिंद्रा, नेस्ले, बजाज फाइनैंस और एक्सिस बैंक सेंसेक्स के टॉप लूजर्स रहे। सबसे ज्यादा नुकसान महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों को हुआ। इसके शेयर करीब 6.39 फीसदी तक गिर गए।