पीएम मोदी की सीकर में जनसभा आज, किसानों सहित देश को देंगे ये बड़ी सौगात

0
51

नौ करोड़ किसानों के खाते में किसान सम्मान निधि ट्रांसफर

सीकर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देश के नौ करोड़ किसानों के खाते में एक साथ किसान सम्मान निधि की राशि ट्रांसफर करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी किसान सभा को भी संबोधित करेंगे।

मोदी की सभा को लेकर सीकर और झुंझुनूं सहित शेखावाटी के लोगों में खासा उत्साह बना हुआ है। सीकर में पीएम मोदी राष्ट्र को 1.25 लाख प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्र समर्पित कर यूरिया गोल्ड लांच करेंगे। जबकि राजस्थान को छह एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय और एक केंद्रीय विद्यालय की सौगात देंगे। साथ ही सात मेडिकल कॉलेजों की आधारशिला रखेंगे और पांच नए मेडिकल कॉलेजों का उद्घाटन करेंगे।

बता दें कि भारत सरकार ने मौजूदा गांव, ब्लॉक, उप जिला, तालुका और जिला स्तरीय उर्वरक खुदरा दुकानों को मॉडल उर्वरक खुदरा दुकानों में बदलने का निर्णय लिया है, जिन्हें ‘प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्र’ (पीएमकेएसके) के रूप में भी जाना जाता है। पीएमकेएसके कृषि संबंधी सभी इनपुट और सेवाओं के लिए वन स्टॉप शॉप के रूप में कार्य करेंगे।

मोदी इस दौरान राष्ट्र को 1.25 लाख पीएमकेएसके समर्पित करेंगे, जो किसानों की विभिन्न प्रकार की जरूरतों को पूरा करेंगे और कृषि-इनपुट, उर्वरक, बीज, कीटनाशक और कृषि उपकरण, मिट्टी और बीज के लिए परीक्षण सुविधाएं प्रदान करेंगे। किसानों में जागरुकता पैदा करेंगे, विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे और ब्लॉक व जिला स्तर के आउटलेटों पर खुदरा विक्रेताओं की नियमित क्षमता निर्माण सुनिश्चित करेंगे। यह पहल न केवल किसानों को इनपुट और सूचना तक आसान पहुंच उपलब्ध कराएगी, बल्कि कृषि क्षेत्र को भी बढ़ावा देगी।

यूरिया गोल्ड भी लांच होगा: भारत सरकार ने यूरिया गोल्ड के नाम से सल्फर लेपित यूरिया को लांच करने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी है। प्रधानमंत्री किसानों के हित में यूरिया गोल्ड भी लांच करेंगे। एससीयू भारतीय मिट्टी में सल्फर की कमी को दूर करेगा, जो एक प्रमुख सूक्ष्म पोषक तत्व है। नीम लेपित यूरिया की तुलना में एससीयू में नाइट्रोजन उपयोग दक्षता बेहतर है। इसके अलावा, एससीयू जल प्रदूषण और नमक सूचकांक में कमी सुनिश्चित करेगा, मिट्टी के संघनन से बचाएगा और फसल की गुणवत्ता और पैदावार में सुधार करेगा।

चुनावी मैदान में उतरने का शंखनाद: प्रधानमंत्री मोदी का इस चुनावी साल में नौ महीने में आठवां राजस्थान दौरा है। इसमें बीजेपी कार्यकर्ताओं को चुनावी मैदान में उतरने का शंखनाद करेंगे। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की योजनाओं के जवाब में प्रधानमंत्री सीकर से प्रमुख योजनाओं की सौगात देंगे। प्रधानमंत्री की प्रमुख घोषणाएं इस प्रकार होंगी…

  1. प्रधानमंत्री 1.25 लाख पीएम किसान समृद्धि केंद्र राष्ट्र का समर्पित करेंगे
  2. पीएमकेएसके कृषि संबंधी सभी इनपुट और सेवाओं के लिए वन स्टॉप शॉप के रूप में कार्य करेंगे
  3. कृषि-इनपुट (उर्वरक, बीज, कीटनाशक और कृषि उपकरण), मिट्टी और बीज के लिए परीक्षण सुविधाएं प्रदान करेंगे। किसानों में जागरुकता पैदा करेंगे, विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे और ब्लॉक, जिला स्तर के आउटलेटों पर खुदरा विक्रेताओं की नियमित क्षमता निर्माण सुनिश्चित करेंगे। यह पहल न केवल किसानों को इनपुट और सूचना तक आसान पहुंचाएगी बल्कि कृषि क्षेत्र को भी बढ़ावा देगी
  4. प्रधानमंत्री यूरिया गोल्ड-सल्फर कॉटेड यूरिया लांच करेंगे, यह नीम कोटेड यूरिया की तुलना में अधिक किफायती और प्रभावी होगा
  5. एससीयू भारतीय मिट्टी में सल्फर की कमी को दूर करेगा, जो एक प्रमुख सूक्ष्म पोषक तत्व है। नीम कॉटेड यूरिया की तुलना में सल्फर कॉटेड यूरिया में नाइट्रोजन उपयोग दक्षता बेहतर है
  6. इसके अलावा सल्फर कोटेड यूरिया जल प्रदूषण और नमक सूचकांक में कमी सुनिश्चित करेगा। मिट्टी के संघनन से बचाएगा और फसल की गुणवत्ता और पैदावार में सुधार करेगा
  7. प्रधानमंत्री सीकर में पीएम किसान सम्मान निधि के तहत लगभग 17000 करोड़ रुपये की 14वीं किस्त जारी करेंगे
  8. प्रधानमंत्री डिजिटल वाणिज्य के ओपन नेटवर्क (ओएनडीसी) पर 1500 किसान उत्पादक संगठनों को शामिल किए जाने का शुभारंभ करेंगे
  9. राजस्थान में स्वास्थ्य अवसंरचना के क्षेत्र में बड़ा विस्तार होगा। प्रधानमंत्री पांच नए मेडिकल कॉलेजों का उद्घाटन करेंगे और सात मेडिकल कॉलेजों की आधारशिला रखेंगे