कोटा। श्री पिप्पलेश्वर महादेव मंदिर समिति की ओर से अधिकमास सावन के तीसरे सोमवार को द्वितीय कांवड़ यात्रा निकाली गई। कांवड़ियों ने भीतरिया कुंड से जल लाकर महावीर नगर कंपीटिशन कॉलोनी स्थित मन्दिर में भगवान पिपलेश्वर का अभिषेक किया।
कांवड यात्रा श्री सोमेश्वर महादेव मंदिर भीतरिया कुंड पर भगवान शिव की पूजा अर्चना के बाद प्रारंभ हुई। जो दादाबाड़ी छोटा चौराहा, तीन बत्ती सर्किल, केशवपुरा मुक्तिधाम, केशवपुरा चौराहा, रंगबाड़ी मुख्य मार्ग होते हुए महावीर नगर तृतीय स्थित पिपलेश्वर महादेव मंदिर पर संपन्न हुई।
इस दौरान डीजे की धुन पर नाचते गाते सैकड़ों शिव भक्त कांधे पर कांवड़ रखकर भगवान भोलेनाथ और हर हर महादेव के जयकारे लगाते चल रहे थे। यहां मौजूद सैकड़ों महिलाओं ने भी भीषण गर्मी और उमस के बावजूद कांधे पर कांवड़ लाकर यात्रा पूरी की। यात्रा में जगह जगह पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया तथा विभिन्न स्थानों पर 101 तोरण द्वार सजाए गए।
कांवड़ यात्रा में सबसे आगे भगवान शिव और पार्वती की सजीव झांकी चल रही थी तो उसके पीछे काली जटाओं में भस्मी रमाते महाकाल की सजीव झांकी सबके आकर्षण का केंद्र थी। यात्रा मार्ग में जगह-जगह शीतल पेय और अल्पाहार की व्यवस्था की गई थी। महामंडलेश्वर साध्वी हेमा सरस्वती समेत कईं साधु संन्त भी मौजूद रहे। इस्कॉन टेंपल कोटा के प्रभु मायापुर वासी दास के नेतृत्व में यात्रा मार्ग में संकीर्तन किया जा रहा था।
महावीर नगर व्यापार संघ, पार्षद सुनील गौतम, इस्कॉन कोटा भक्त मंडल, केशवपुरा बालाकुंड व्यापार संघ, विश्व हिंदू परिषद, केशवपुरा व्यापार संघ, गौतम समाज, राठौड़ तेली समाज, सोमेश्वर महादेव मंदिर सेवा समिति, ठाकुर श्री बांके बिहारी जी मंदिर द्वारा कांवड़ यात्रा का भव्य स्वागत किया गया।
इस अवसर पर पिप्पलेश्वर महादेव मंदिर सेवा समिति के अध्यक्ष जागेश्वर सिंह चौहान, महामंत्री कुलदीप माहेश्वरी, समिति के प्रवक्ता भारत भूषण अरोड़ा, पंडित शीतल प्रसाद, अनिता चौहान, दिलीप सिंह चौहान, पार्षद भानू प्रताप गौड़ समेत कईं लोग मौजूद रहे।