बयाना-जयपुर-बयाना एक्सप्रेस में एक जनरल कोच बढ़ा

0
50

कोटा। रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त यात्री भार को क्लीयर करने के उद्देश्य से गाड़ी संख्या 19721/19722 बयाना-जयपुर-बयाना के मध्य चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेन में दोनों दिशाओं में 26 जुलाई से एक सामान्य श्रेणी कोच बढ़ाने का निर्णय लिया गया है।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने बताया कि कोच कम्पोजीशन- अब इस गाड़ी में सामान्य श्रेणी 09 कोच, स्लीपर 02 कोच एवं 02 एसएलआर सहित कुल 13 कोच होंगे। उन्होंने यात्रियों से अनुरोध किया है कि ट्रेन में बढ़ाये गए एक वातानुकूलित तृतीय श्रेणी कोच की उचित स्थिति की जानकारी स्टेशन, रेल मदद 139 एवं ऑनलाइन प्राप्त कर यात्रा करें।