नई दिल्ली। सेंसेक्स की शीर्ष-10 कंपनियों में से 6 कंपनियों का पिछले हफ्ते बाजार मूल्यांकन 4.23 लाख करोड़ रुपये बढ़ गया। इसमें सबसे ज्यादा फायदा एचडीएफसी बैंक और टीसीएस को हुआ है। पिछले हफ्ते बाजार में समग्र सकारात्मक रुझान देखने को मिले थे।
गुरुवार को एचडीएफसी बैंक ने आईटी दिग्गज टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज को पछाड़ दिया है। अब यह बाजार पूंजीकरण के हिसाब से दूसरी सबसे मूल्यवान कंपनी बन गई। आपको बता दें कि 1 जुलाई को एचडीएफसी बैंक और एचडीएफसी का मर्जर हुआ था।
जहां एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, आईटीसी, भारतीय स्टेट बैंक और बजाज फाइनेंस टॉप गेनर्स रहे, वहीं, रिलायंस, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), हिंदुस्तान यूनिलीवर, इंफोसिस और भारती एयरटेल को बाजार मूल्यांकन में गिरावट का सामना करना पड़ा।
एचडीएफसी बैंक का बाजार मूल्यांकन 3,43,107.78 करोड़ रुपये बढ़कर 12,63,070.52 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। भारतीय स्टेट बैंक का एमकैप 27,220.07 करोड़ रुपये बढ़कर 5,48,819.01 करोड़ रुपये और आईसीआईसीआई बैंक का बाजार पूंजीकरण 24,575.78 करोड़ रुपये बढ़कर 6,97,413.50 करोड़ रुपये हो गया।
इस हफ्ते आईटीसी ने 21,972.81 करोड़ रुपये जोड़े, जिससे इसका मूल्यांकन 6,09,924.24 करोड़ रुपये हो गया। वहीं,बजाज फाइनेंस का एमकैप 6,137.96 करोड़ रुपये बढ़कर 4,59,425.99 करोड़ रुपये हो गया।
इस हफ्ते रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार मूल्यांकन 1,37,138.56 करोड़ रुपये घटकर 17,15,895.17 करोड़ रुपये रह गया। रिलायंस ने अपने वित्तीय सेवा आरएसआईएल (रिलायंस स्ट्रैटेजिक इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड) को अलग करने की घोषणा की थी। अब इसका नाम बदलकर जेएफएसएल (जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड) कर दिया गया है। गुरुवार को कंपनी के डिमर्जर की वजह से कंपनी के शेयर एक विशेष प्री-ओपन सत्र के लिए खुला था।
इस बीच, टीसीएस का एमकैप 52,104.89 करोड़ रुपये घटकर 12,32,953.95 करोड़ रुपये और इंफोसिस का बाजार मूल्यांकन 39,406.08 करोड़ रुपये घटकर 5,52,141.59 करोड़ रुपये रह गया। इंफोसिस ने जून तिमाही में नेट प्रॉफिट 11 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है। इंफोसिस के शेयर शुक्रवार को 8 फीसदी से अधिक की गिरावट आई।
हिंदुस्तान यूनिलीवर का मूल्यांकन 17,163.77 करोड़ रुपये कम होकर 6,11,786.57 करोड़ रुपये हो गया, जबकि भारती एयरटेल का पूंजीकरण 390.94 करोड़ रुपये घटकर 4,94,726 करोड़ रुपये रह गया।
टॉप -10 की रैंकिंग में रिलायंस इंडस्ट्रीज सबसे मूल्यवान कंपनी रही। इसके बाद एचडीएफसी बैंक, टीसीएस, आईसीआईसीआई बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईटीसी, इंफोसिस, भारतीय स्टेट बैंक, भारती एयरटेल और बजाज फाइनेंस रहे।