JoSAA: आईआईटी व अन्य संस्थानों में प्रवेश के लिए चौथे राउंड का रिजल्ट जारी

0
54

नई दिल्ली। JoSAA round 4 Result: ज्वॉइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (JoSAA) चौथे राउंड का सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी कर दिया है। जो अभ्यर्थी चौथे राउंड के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कराया हो वे जोसा की ऑफिशियल वेबसाइट josaa.nic.in पर जेईई मेन अप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड के जरिए अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

JoSAA round 4 result 2023 direct link

आपको बता दें कि आईआईटी संस्थानों, आईआईआईटी संस्थानों, एनआईटी व अन्य इंजीनियरिंग कॉलेजों में स्नातक कोर्सों में दाखिले के लिए 6 राउंड की काउंसिलिंग कराई जा रही है। जोसा काउंसिलिंग शेड्यूल के अनुसार, जिन छात्रों ने राउंड-4 की काउंसिलिंग में भाग लिया होगा 19 जुलाई 2023 तक ऑनलाइन रिपोर्टिंग प्रक्रिया, काउंसिलिंग शुल्क जमा कराना व डॉकुमेंट अपलोड करने का कार्य पूरा कर लेंगे। सीट वापसी के लिए आवेदन 18 जुलाई को सुबह 10 बजे से 19 जुलाई 2023 को शाम 5 बजे तक जमा कराए जा सकते हैं।

सीट अलॉटमेंट रिजल्ट ऐसे करें चेक

  • वेबसाइट josaa.nic.in पर जाएं।
  • होम पेज पर दिख रहा लिंक round 4 seat allocation result पर क्लिक करें। यह लिंक कैंडिडेट एक्टिविटी बोर्ड पर दिया गया होगा।
  • जेईई मेन का अप्लीकेशन नंबर दर्ज करें और पासवर्ड के जरिए लॉगइन करें।
  • अपना रिजल्ट चेक करें और डाउनलोड करें।