नई दिल्ली। Tomato Price: केंद्र सरकार खुदरा बाजार में टमाटर के दाम 200 रुपये किलो पहुंचने के बाद सक्रिय हो गई है। टमाटर की आसमान छूती कीमतों को थामने के लिए सरकार ने उत्पादक केंद्रों से टमाटर खरीदकर प्रमुख उपभोग केंद्रों पर एक साथ टमाटर वितरण करने के निर्देश दिए हैं। ये उपभोक्ता केंद्र वो जहां टमाटर की कीमतें काफी ज्यादा है।
केंद्रीय उपभोक्ता मामलों के विभाग ने राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन महासंघ (नेफेड) और राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता महासंघ (एनसीसीएफ) को ऐसे प्रमुख उपभोग केंद्रों में एक साथ वितरण के लिए आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और महाराष्ट्र की मंडियों से टमाटर तुरंत खरीदने का निर्देश दिया है, जहां पिछले एक महीने में खुदरा कीमतों में अधिकतम वृद्धि दर्ज की गई है। दिल्ली—एनसीआर में इस सप्ताह के शुक्रवार तक रिटेल आउटलेट के माध्यम से उपभोक्ताओं को रियायती दरों पर टमाटर की बिक्री की जाएगी।
सरकार ने एजेंसियों को शुक्रवार तक रियायती दरों पर दिल्ली एनसीआर में टमाटर की बिक्री करने निर्देश भले दिए हैं, लेकिन अभी टमाटर के रियायती मूल्य का खुलासा नहीं किया है। लेकिन जानकारों के मुताबिक यह मूल्य 80 से 100 रूपये किलो के बीच हो सकता है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार इस समय दिल्ली में टमाटर की खुदरा कीमत 138 रुपये किलो है। देश में इन दिनों महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, हिमाचल और कर्नाटक से टमाटर की आपूर्ति हो रही है।
महाराष्ट्र नासिक, सतारा, नारायणगांव टमाटर आपूर्ति के अहम केंद्र है। नासिक में इस समय इसकी मॉडल कीमत इस भाव पर अधिकतर बिक्री होती है 75 रुपये किलो है। आंध्र प्रदेश में मदनपल्ले अहम केंद्र हैं और यहां की मंडी में टमाटर के मॉडल भाव 90 रुपये किलो है। आजादपुर मंडी के टमाटर कारोबारी अनिल मल्होत्रा कहते हैं कि उत्पादन केंद्रों पर ही टमाटर 100 रुपये किलो के आसपास बिक रहा है।
ऐसे में टमाटर के खुदरा मूल्य इससे बहुत ज्यादा घटने की संभावना नहीं है। सरकारी एजेंसियों के रियायती दर पर टमाटर की खपत पूर्ति करना आसान नहीं होगा। दिल्ली में टमाटर की खपत की पूर्ति करने के लिए 20 गाड़ी चाहिए, जबकि इस समय आवक 10 से 12 गाड़ी है। मांग व आपूर्ति के इतने बड़े अंतर को पाटना काफी मुश्किल है क्योंकि इसकी पैदावार काफी कम है। टमाटर की नई फसल आने पर ही टमाटर की महंगाई से राहत मिल सकती है।
टमाटर के खुदरा भाव 200 रुपये किलो तक पहुंचे
उपभोक्ता मामलों के विभाग के मुताबिक देश भर के खुदरा बाजारों में इस समय टमाटर 34 से 203 रुपये किलो बिक रहा है। देश भर में टमाटर की औसत खुदरा कीमत 108.92 रुपये किलो है। लेकिन ज्यादातर बाजारों में यह 100 से 150 रुपये किलो बिक रहा है। पंजाब के भटिंडा में इसका खुदरा भाव 203 और बरनाला 200 में रुपये किलो पहुंच गया है। राजस्थान के सवाई माधोपुर में यह 193 रुपये किलो बिक रहा है।