नई दिल्ली। 2024 Mercedes-Benz cle: मर्सिडीज-बेंज ने आधिकारिक तौर पर ग्लोबल लेवल पर 2024 CLE को अनवील कर दिया है। यह नवंबर 2023 में यूरोप में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी। कंपनी CLE कैब्रियोलेट नाम की एक कैब्रियोलेट वैरिएंट भी तैयार करेगी, जिसे अगले साल यूरोप में लॉन्च किया जाएगा।
मर्सिडीज-बेंज CLE का मुकाबला बीएमडब्ल्यू 4 सीरीज (BMW 4 Series) कूपे से होगा। उम्मीद है कि CLE आने वाले समय में C-Class Coupe और E-Class Coupe की जगह लेगी।
डायमेंशन: इसके डायमेंशन की बात करें तो CLE की लंबाई 4,850mm, चौड़ाई 1,860mm और ऊंचाई 1,428mm है। मर्सिडीज-बेंज का कहना है कि CLE मिड साइज के सेगमेंट में सबसे बड़ी कूपे है। व्हीलबेस सी-क्लास कूप से 25mm लंबा है। इस वजह से पीछे बैठने वालों को 10 मिमी अधिक हेडरूम और 72mm ज्यादा लेग स्पेस मिल जाता है।
इंटीरियर: इंटीरियर में अब एक नया 12.3 इंच का फुल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले मिलता है, जो कॉन्फिगर करने योग्य है। इसमें 11.9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी है। इसमें 64-कलर एंट्री एंबिएंट लाइटिंग और एक वैकल्पिक बर्मेस्टर 3डी सराउंड साउंड सिस्टम है, जिसमें अब डॉल्बी एटमॉस और स्पैटियल ऑडियो फीचर है।
इंजन पावरट्रेन: CLE को डीजल और पेट्रोल इंजन सीरीज से पावर मिलती है। 2.0-लीटर डीजल इंजन के साथ CLE 200d 197 hp की पावर और 440 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं,: CLE 200 में मिलने वाला 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन 204 hp की पावर और 320 Nm का टॉर्के जेनरेट करता है। पेट्रोल इंजन का एक ऑल-व्हील ड्राइव वैरिएंट भी है, जो 258hp की पावर और 400nm तक का टॉर्के जेनरेट कर सकता है।
टॉप स्पीड 250 किमी प्रति घंटे: CLE के साथ पेश किया जाने वाला सबसे पावरफुल इंजन 3.0-लीटर 6-सिलेंडर इंजन है, जो 380hp की पावर और 500nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह वर्जन 4.4 सेकेंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकता है। इसकी टॉप स्पीड 250 किमी प्रति घंटे है।