बिकवाली के दबाव में सेंसक्स 505 अंक लुढ़क कर 65,280 पर बंद

0
86

मुंबई। Stock Market Today: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार तेज बिकवाली के कारण दिन के निचले स्तर के पास बंद हुए। शुक्रवार को सेंसक्स 505.19 (0.77%) अंकों की गिरावट के साथ 65,280.45 अंकों पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 165.50 (-0.85%) अंक फिसलकर 19,331.80 अंकों के लेवल पर क्लोज हुआ।

शुक्रवार के कारोबारी सेशन के दौरान ZEEL के शेयरों में 9 प्रतिशत का उछाल जबकि डाबर के शेयरों में 3 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। फाइनेंशियल और आईटी शेयर में मुनाफावसूली तथा वैश्विक बाजारों में कमजोर रुख के कारण बाजार में गिरावट आई। इसी के साथ बाजार अपने ऑल टाइम हाई स्तर से नीचे उतर गया।

तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 505.19 अंक या 0.77 प्रतिशत की गिरावट लेकर 65,280.45 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 66 हजार के करीब 65,898.98 अंक तक चला गया था। हालांकि, कारोबार के अंत में यह गिरावट में बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 में 26 शेयर लाल निशान में बंद हुए जबकि केवल चार लाभ में रहे।

निफ़्टी में भी गिरावट
अपनी आठ दिन की तेजी का सिलसिला समाप्त करते हुए नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 165.50 या 0.85 प्रतिशत की गिरावट के साथ 19,331.80 पर बंद हुआ। निफ्टी के 44 शेयरों में गिरावट आई जबकि छह शेयरों में तेजी आई।

पावर ग्रिड का शेयर सबसे ज्यादा टूटा
सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में पावर ग्रिड का शेयर सबसे ज्यादा 2.76 प्रतिशत गिरा। साथ ही इंडसइंड बैंक में 2.34 फीसदी, एचयूएल में 2.23 फीसदी और एनटीपीसी में 2.04 फीसदी की गिरावट आई। आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, आईटीसी, इंफोसिस, एलएंडटी, बजाज फाइनेंस, कोटक बैंक, एचसीएल टेक और टेक महिंद्रा के स्टॉक भी नुकसान में रहे।

टाटा मोटर्स और टाइटन का शेयर चमका
दूसरी तरफ टाटा मोटर्स में सबसे अधिक 2.94 प्रतिशत की वृद्धि हुई। इसके अलावा टाइटन (Titan Share price) में 1.26 प्रतिशत की वृद्धि हुई। महिंद्रा एंड महिंद्रा, एसबीआई और टीसीएस भी लाभ में रहे।