नई दिल्ली। Samsung Galaxy S21 FE 5G: सैमसंग कंपनी का धांसू 5G अब नए प्रोसेसर के साथ लॉन्च होने के लिए तैयार है। दरअसल, Snapdragon 888 प्रोसेसर के साथ Samsung Galaxy S21 FE 5G फोन 10 जुलाई को भारत में लॉन्च किया जाएगा।
इसके अलावा, स्मार्टफोन की प्राइस डिटेल भी ऑनलाइन सामने आ गई है। बता दें कि सैमसंग ने पिछले साल जनवरी में Exynos 2100 प्रोसेसर के साथ सैमसंग गैलेक्सी S21 फैन एडिशन को लॉन्च किया था। स्नैपड्रैगन चिपसेट के साथ सैमसंग गैलेक्सी S21 FE 5G वेरिएंट में एड्रेनो 660 जीपीयू और 256GB ऑनबोर्ड स्टोरेज शामिल होने की पुष्टि की गई है।
कीमत: टिप्स्टर अभिषेक यादव ने ट्विटर पर नए सैमसंग गैलेक्सी S21 FE 5G वेरिएंट की भारतीय कीमत लीक कर दी है। यादव द्वारा शेयर किए गए स्क्रीनशॉट के मुताबिक, इसकी कीमत 49,999 रुपये होगी। ऑफर के कारण कीमत 44,999 रुपये तक कम हो सकती है। एक अन्य टिप्स्टर योगेश बरार ने यादव के ट्वीट के जवाब में दावा किया कि नया फोन 10 जुलाई को भारत में लॉन्च किया जाएगा।
सैमसंग गैलेक्सी S21 FE 5G स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर एडिशन की कीमत गैलेक्सी S21 FE के Exynos 2100 एडिशन से ज्यादा होगी। पिछले साल, गैलेक्सी S21 FE 5G के 128GB स्टोरेज वेरिएंट को 54,999 रुपये और 256GB स्टोरेज वेरिएंट को 58,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। अब, इसे सैमसंग इंडिया वेबसाइट पर 39,999 रुपये की शुरुआती कीमत में मिल रहा है।
स्पेसिफिकेशन: सैमसंग गैलेक्सी S21 FE 5G में स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर चिपसेट के साथ एड्रेनो 660 जीपीयू और 256GB ऑनबोर्ड स्टोरेज होने की बात सामने आई है। इसके अलावा, नए वेरिएंट के ज्यादातर स्पेसिफिकेशन पिछले वेरिएंट के समान होने की उम्मीद है। नए फोन में 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ 6.4-इंच फुल एचडी प्लस डायनामिक AMOLED 2X डिस्प्ले है।
कैमरा सेटअप: इसमें स्टैंडर्ड 8GB रैम है और इसमें दो 12-मेगापिक्सेल सेंसर वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा सेंसर है। फोन में 25W वायर्ड फास्ट चार्जिंग, 15W वायरलेस फास्ट चार्जिंग और रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4500mAh की बैटरी है।