कोटा। बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank Of Baroda) स्टाफ यूनियन राजस्थान का 8वां प्रांतीय अधिवेशन 9 जुलाई को मेनाल रेजीडेंसी बूंदी रोड कोटा में आयोजित किया जायेगा। इस अधिवेशन में राजस्थान के 350 प्रतिनिधि एवं पर्यवेक्षक उपस्थित होंगे। अधिवेशन के लिए सुबह 8:30 बजे से रजिस्ट्रेशन शुरू किया जाएगा।
अधिवेशन में बैंक कर्मचारियों एवं बैंक से जुड़े मामलों पर चर्चा कर निर्णय किया जाएगा। यूनियन के महासचिव ललित कुमार गुप्ता ने बताया कि अधिवेशन के लिए ऑल इण्डिया बैंक एम्प्लाइज एसोसिएशन के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव रजनीश गुप्ता, ऑल इण्डिया बैंक ऑफ़ बड़ौदा एम्प्लाइज को-ऑर्डिनेशन कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सीएस दहिया, सचिव जनक रावल राजस्थान प्रदेश बैंक एम्प्लाइज यूनियन के अध्यक्ष रवि वर्मा, चैयरमेन आरजी शर्मा एयर महासचिव महेश मिश्रा सहित बैंक ऑफ़ बड़ौदा प्रबंधन भी अधिवेशन को संबोधित करेंगे।