कोटा। स्टेशनों पर गन्दगी फैलाने वालों के विरुद्ध कोटा मंडल द्वारा चलाये गए अभियान में चालू वित्तीय वर्ष के अप्रैल एवं मई में 94 मामले पकड़े गए, जिनसे 18,800 रुपये जुर्माना वसूला गया।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने बताया कि केवल मई माह में 48 मामलों से 9600 रुपये जुर्माना वसूला गया। जिसमें सर्वाधिक 32 केस कोटा के, सवाई माधोपुर के 3 केस, गंगापुर सिटी 2 केस, बारां के 2 केस, शामगढ़ के 2 केस, भरतपुर के 5 केस एवं बयाना स्टेशन के 2 केस शामिल है। प्रति केस 200 रुपये जुर्माना लगाया गया।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक ने बताया कि कोटा मण्डल के सभी स्टेशनों पर यात्रियों को स्टेशन परिसर एवं गाड़ियों में स्वच्छ, सुखद एवं पर्यावरण अनुकूल वातावरण मुहैया कराने के प्रति लगातार प्रयासरत है।
डीआरएम मनीष तिवारी के मार्गदर्शन तथा वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक एवं सहायक सुरक्षा आयुक्त के निर्देशन में कोटा मण्डल के रेलवे स्टेशनों एवं रेलगाड़ियों में नियमित साफ-सफाई सुनिश्चित की जाती है। साथ ही नियमित उद्घोषणा के माध्यम से यात्रियों को भी जागरूक किया जाता है।
उन्होंने बताया कि इसके अंतर्गत वाणिज्य एवं आरपीएफ विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा यात्रियों से स्टेशन परिसर को साफ सुथरा रखने, धूम्रपान नहीं करने तथा यहां वहां गंदगी नहीं करने का अनुरोध किया जाता है। बार-बार समझाइश के बावजूद कुछ लोग लापरवाही बरतते हैं, ऐसे लोगों के खिलाफ रेल प्रशासन द्वारा समय-समय पर रेलवे अधिनियम के अंतर्गत जुर्माने की कार्यवाही की जाती है।