राष्ट्रीय योगासन प्रतियोगिता के लिए पंजीकरण प्रारंभ

0
59

राष्ट्र स्तरीय ओपन योगा चैंपियनशिप 17 जून से कोटा में, देशभर से आएंगे योगाभ्यर्थी

कोटा। Yogasana Competition: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आर्ट ऑफ़ लर्निंग की ओर से कोटा में पहली बार राष्ट्रीय योगासन प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। आर्ट ऑफ़ लर्निंग की डायरेक्टर डॉ. रीना अग्रवाल ने बताया कि कोटा में पहली बार दो दिवसीय प्रतियोगिता 17- 18 जून को झालावाड़ रोड स्थित अग्रवाल सेवा सदन में प्रातः 9 बजे से आयोजित होगी।

राष्ट्रस्तरीय ओपन योगा चैंपियनशिप में देशभर से योगाभ्यर्थी भाग लेंगे। वहीं विभिन्न स्कूल, कॉलेज, योग प्रशिक्षण केंद्रों से विद्यार्थी भी प्रतिस्पर्धा का हिस्सा बनेंगे। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में लायंस क्लब ऑफ नवी मुंबई चैंपियंस, जनकल्याण समाज संस्था, पनवेल एवं अग्रवाल समाज संस्था कोटा के साथ ही डॉ. प्रताप मुदलिआर , दिनेश अग्रवाल, मनीष बंसल, पीयूष बंसल, वासुकि चक्रवर्ती, जगदीश मित्तल, सुरेश अग्रवाल की ओर से सहयोग किया जा रहा है। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए 8080212851 नंबर पर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

डॉ.रीना अग्रवाल ने बताया कि आर्ट ऑफ लर्निंग अब तक 20 से अधिक राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय योगासन प्रतिस्पर्धा आयोजित करा चुका है। इस प्रतियोगिता के माध्यम से हमारी भावी पीढ़ी को योग से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। जिस प्रकार देश में बाकी सभी खेल प्रतियोगिताओं को प्रोत्साहित किया जाता है। उसी प्रकार योग प्रतियोगिताओं को भी लोग प्रोत्साहित करें। उसके समर्थन एवं प्रसार में आगे आएं।