रक्तदान करते-करते बन गई जीवनदाता टीम, देखिए वीडियो

0
1336

बिना किसी लोभ, लालच के निशुल्क रक्तदान कर अब तक हजारों लोगों की जिंदगी बचा चुकी है यह टीम, मिलिए टीम लीडर भुवनेश गुप्ता से

कोटा। रक्तदान एक महादान माना जाता है। यदि कोई इसे मिशन ही बना ले,वह कहलाते हैं जीवनदाता। आज हम ऐसे ही शख्स से मिलवा रहे हैं। जिन्होंने न केवल खुद रक्तदान किया,बल्कि दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित किया। जीवनदाता टीम के लीडर हैं भुवनेश गुप्ता जो दिन-रात लोगों की सेवा में लगे रहते हैं।

कई बार तो उनकी इस दिनचर्या को लोग देखकर उनसे सवाल करते हैं कि आखिर वह सोते कब हैं। पेशेवर रक्तदाता तो आपने कई देखे होंगे ,परन्तु बिना किसी लोभ -लालच के निशुल्क रक्तदान कर वह और उनकी टीम केवल कोटा में ही नहीं बल्कि जरूरत पड़ने पर देश के किसी भी गांव या शहर में भी मदद को तैयार रहते हैं।

वह कहते हैं नर सेवा ही नारायण सेवा है। लोगों की जिंदगी बचाने से बड़ा कोई पुण्य नहीं है। यहाँ तक कि उनकी टीम ने श्रीलंका में भी रक्त की व्यवस्था की है। जब देश भर में उन्हें उनके सद्प्रयासों के लिए नवाजा गया तो हमारे चैनल LEN -DEN NEWS ने उनसे बातचीत की। भुवनेश गुप्ता ने कैसे इस टीम का गठन किया और क्या है उनकी कार्यशैली जानने के लिए यह वीडियो जरूर देखिये –