व्यापारियों की सुरक्षा के पुख्ता इन्तजाम हों: व्यापार महासंघ
कोटा। कोटा बुक सेलर्स एंड स्टेशनर्स एसोसियेशन की बैठक रविवार को छावनी स्थित एक होटल में सम्पन्न हुई। एसोसियेशन ने राजस्थान सरकार से बढ़ा हुआ फ्यूल सरचार्ज वापस लेने की मांग की है। संरक्षक नरेन्द्र मोहन मूंदड़ा एव भूपेन्द्र भण्डारी ने बताया कि फ्यूल सरचार्ज से प्रिन्टिग व्यवसाय के बिजली के बिलों के भारी बढोतरी हुई है।
कोरोना काल से ही इस व्यवसाय पर भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है। एसोसियेशन के अध्यक्ष नरेन्द्र लोढ़ा ने कहा की कोटा के व्यापार एवं उद्योग द्वारा फ्यूल सरचार्ज को वापस लेने की मांग को लेकर चलाई जा रही मुहिम में राज्य के सभी व्यापारी, उद्यमी एवं आमजन एकजुट हैं।
इस अवसर पर कार्यक्रम के विशेष अतिथि कोटा व्यापार महासंघ के महासचिव अशोक माहेश्वरी ने कहा फ्यूल सरचार्ज की वसूली का पूरे राज्य में विरोध हो रहा है। पहले से ही महंगाई से त्रस्त लोगों पर इस तरह का अनावश्यक भार डाल देने से सभी का बजट बुरी तरह प्रभावित हुआ है। पूरे राज्य में इसको लेकर जनआक्रोश पैदा हो गया है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर शीघ्र ही सरकार नहीं मानी तो कोर्ट में जनहित में याचिका लगाई जाएगी ।
बैठक में अध्यक्ष नरेन्द्र लोढ़ा, उपाध्यक्ष नरेन्द्र जैन, सचिव अनुराग मलिक, विशाल खण्डेलवाल एवं राजेश गुप्ता ने जीएसटी की विसंगतियों को दूर करवाने की मांग की है। साथ ही उन्होंने पिछले दिनों व्यापारियों पर हुए हमले और दो दिन पहले ही व्यापारी चिराग जैन के घर पर डकैती की घटना पर गहरी चिन्ता व्यक्त की।
कोटा व्यापार महासंघ के महासचिव माहेश्वरी ने इस पर शहर पुलिस अधीक्षक से बात कर इस घटना में लिप्त डकैतों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाओं से शहर के आमजन में असुरक्षा की भावना पैदा होती है, जिस तरह से इस घटना को अंजाम दिया गया है वह चिन्ताजनक है।महासंघ ने पुलिस प्रशासन से शहर में गश्त बढ़ाने पर ओर अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर शिकंजा कसने की मांग की है।