सेंसेक्स 318 अंकों की बढ़त के साथ 62,346 पर बंद, निफ्टी 18,400 के नीचे

0
69

मुंबई। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सेंसेक्स 317.81 (0.51%) अंकों की बढ़त के साथ 62,345.71 अंकों के लेवल पर पहुंचकर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 84.05 (0.46%) अंकों की उछाल के साथ 18,398.85 के स्तर पर बंद हुआ।

सोमवार के कारोबारी सेशन के दौरान उज्जीवन एसएफबी और डीएलएफ के शेयरों में सात प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन ऑटो सेक्टर के शेयरों में दम दिखा। बढ़िया नतीजों के बाद टाटा मोटर्स के शेयरों में मजबूती खरीदारी दिखी।

कंपनी के शेयर 14.60 (2.83%) अंकों की बढ़त के साथ 530.55 रुपये के लेवल पर बंद हुए। हीरो मोटोकाॅर्प के शेयरों में भी तीन प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई। सेंसेक्स की कंपनियों में टाटा मोटर्स ने तिमाही आय की घोषणा के बाद लगभग 3 प्रतिशत की छलांग लगाई। आईटीसी, टेक महिंद्रा, हिंदुस्तान यूनिलीवर, लार्सन एंड टुब्रो, इंफोसिस, टाटा स्टील और महिंद्रा एंड महिंद्रा सबसे बड़े गेनर थे। मारुति, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, बजाज फाइनेंस, एशियन पेंट्स, बजाज फिनसर्व और नेस्ले के शेयर आज पिछड़ गए।

एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) शुक्रवार को खरीदार थे, क्योंकि उन्होंने 1,014.06 करोड़ रुपये के इक्विटी खरीदे। सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में अदाणी मामले की सुनवाई हुई, इस दौरान समूह के शेयर कमजोरी के साथ कारोबार करते दिखे।