राजस्थान में 52 हजार वाहनों का चालान बना कर ट्रैफिक पुलिस ने अपनी झोली भरी

0
81

जयपुर। ट्रेफिक पुलिस ने सड़क दुर्घटनाओं में कमी की आड़ लेकर राजस्थान में 52 हजार वाहनों के चालान बना कर अपनी झोली भरने का काम किया है। अनियंत्रित यातायात पर ध्यान देने के बजाय ट्रैफिक पुलिस हमेशा बिना हेलमेट वाले वाहन चालकों के चालान बनाने में लगी रहती है।

राजस्थान में बढ़ती हुई सड़क दुर्घटनाओं में दुपहिया वाहन चालकों व सवारी की होने वाली मृत्यु में कमी लाने के लिए बिना हेलमेट दुपहिया वाहन चलाने वालों के विरूद्ध संचालित एक दिवसीय सघन अभियान के तहत 52 हजार 569 दुपहिया वाहन चालकों का चालान किया गया।

अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस यातायात वीके सिंह ने बताया कि इस अभियान में जयपुर कमिश्नरेट में 6000 सहित कुल 52 हजार 5689 दुपहिया वाहन चालकों के चालान किये गये। अजमेर रेंज में 4492,कोटा में 4299, उदयपुर में 7069, जोधपुर में 7222, जयपुर रेंज में 9285, भरतपुर रेंज में 6970, आयुक्तालय जयपुर में 3640 व जयपुर ट्रैफिक में 2359, जोधपुर ट्रैफिक में 1187 और बीकानेर रेंज में 6106 चालान किए गए हैं।